भोपाल~पति के दीर्घायु होने की कामना कर सुहागिनों ने निर्जला व्रत रख मनाया करवाचौथ*~~

भोपाल सैयद रिजवान अली~~

ग्राम नगर जिला प्रदेश देश और विदेश में सुहागिन महिलाओं का सबसे बड़ा  पर्व करवाचौथ हिंदू धर्म अनुसार गुरुवार को यहां अपने पति की दीर्घायु और अखंड सौभाग्य प्राप्ति की कामना के साथ निर्जला व्रत रख हर्षोल्लास से मनाया अलसुबह से बाजारों में नारी श्रृंगार एवं पूजन सामग्री की दुकानों में भीड़ रही
करवाचौथ पर्व कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है सुहागिन महिलाओं द्वारा करवाचौथ पर्व पर निर्जला उपवास कर अपने अखंड सौभाग्य की कामना की जाती है
  इस दिन सुहागिन महिलाएं सोलह श्रृंगार कर मंदिरों में शिव पार्वती  की पूजा अर्चना कर चौथ माता की कथा सुनती है तथा शाम को चंद्रमा का अर्ध्य कर किया जाता है और पति के हाथों जल ग्रहण कर उपवास तो पुर्ण किया जाता है


Share To:

Post A Comment: