राजोद - विद्यार्थी परिषद ने चलाया निःशुल्क रक्तजाँच शिविर~~

पवन वीर राजोद 9993688124~~


राजोद ~ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई राजोद द्वारा प्रकल्प स्टूडेंट फ़ॉर सेवा के माध्यम से निःशुल्क रक्तजाँच शिविर का आयोजन कन्याशाला स्कूल राजोद में किया गया। निःशुल्क रक्तजांच शिविर में मेडिकल ऑफीसर डॉ ओपी परमार , एनएम मुमताज खान , लेब टेक्नीशियन राकेश मुवेल ,  राजकुंवर सोलंकी  प्रेरणा कांकर व पूरी टीम ने विद्यार्थियों व नागरिकों का रक्त परीक्षण किया व ब्लड डोनेशन के लिये भी जागरूक किया।  विद्यार्थियों ने काफी उत्साह के साथ अपने रक्तगट की जांच करवाई। कुल 68 लोगों ने रक्तगट की जांच करवायी। 
अभाविप धार जिला संयोजक गौरव साहू ने बताया कि स्टूडेंट फ़ॉर सेवा के अंतर्गत ब्लड डायरेक्टरी अभियान  11 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक चलाया जायेगा। जिसमें विद्यार्थियों का रक्तपरीक्षण व पंजीकरण किया जाएगा। रक्तजाँच शिविर के दौरान भाग संयोजक अमन कावलिया , नगर अध्यक्ष तेजस अटोलिया , नगर मंत्री भानु मेहता , विनय जैसवाल , अर्जुन मदारिया , अर्जुन बग्गड़ , नवीन पटेल ,  हर्ष पटेल,दीपक कावलिया , रोहित मदारिया , हरिओम बग्गड़ , योगेश सेकवाडिया , प्रदीप मदारिया , शुभम कावलिया , गोपाल नायमा, संदीप कावलिया , आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
Share To:

Post A Comment: