धार~प्रदेश स्थापना दिवस पर 22 लाख पात्र हितग्राहियों को मिलेंगे स्वीकृति पत्र ~~

मांडू में मुुख्यमंत्री ने कहा- दूराचार में किसी को नहीं छोड़ेंगे, उन्हें तोड़ेंगे ~~

धार ( डाॅ. अशोक शास्त्री )।

 मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस 1 नवंबर पर 22 लाख से जनकल्याणकारी योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए जाएंगे। प्रदेश में कोई भी पात्र हितग्राही योजना से वंचित ना रहे इसके लिए घर-घर कर्मचारी जा रहे हैं। अधिकारियों को हमने टारगेट दे दिया है कि 31 अक्टूबर तक 1 भी पात्र हितग्राही छूटना नहीं चाहिए। यदि वह पात्रता की श्रेणी में है तो उसे लाभ मिलना चाहिए। अभियान को अभी 21 दिन हुुए है। 23 दिन शेष है। यह बात प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने धार जिले में कही। शनिवार को मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर द्वारा मांडू में चल रहे भाजपा के 3 दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में शामिल होने पहुंचे थे। पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने यह बात कही है। सीएम श्री चौहान ने कहा कि 17 सितंबर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर सीएम जनसेवा अभियान की शुुरुआत की है। यह 31 अक्टूबर तक चलने वाला है। 1 नवंबर तक पात्रता की श्रेणी में शामिल हितग्राहियों का आंकड़ा 22 लाख से बढ़ भी सकता है। स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। 
ड्रग माफिया, अपराधियों को छोड़ेंगे नहीं 
सीएम श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में अपराधी और अपराध पर प्रहार है। मप्र में कोई गड़बड़ी करता है विशेषकर दूराचार के मामले में तो बुलडोजर चलता है। हम किसी भी अपराधियों को बर्दाश्त नहीं करेंंगे, छोडेंगे नहीं उन्हें तोड़ेंगे। ड्रग्स के खिलाफ आज ही निर्देश दिए है कि हुक्का लाउंज मप्र की धरती पर नहीं चलेगी। अवैध कारोबार की जड़ों पर प्रहार करेंगे। यह जनता के लिए दुखदायी तो है ही आने वाली पीढ़ी को भी बर्बाद करेंगे। 
मुझे लगता है सीएम बनना सार्थक हो गया 
सीएम ने कहा कि महाकाल लोक परिसर भगवान महाकाल के चरणों में लोक अर्पित होने के लिए तैयार है। मप्र के लिए गौरव की बात है कि एक अद्भूत रचना हुई है। जिसमें शिव लीलाएं साकार हुई है। अभी मौसम भी सुहाना है। अवंतिका उत्सव मना रही है। प्रदेश हर्षित है। हर मंदिर में प्रदेश भर के तैयारियां हो रही है। महाकाल बाबा की कृपा बनी रही। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वयं बाबा के लोक को बाबा को ही समर्पित करने पधार रहे हैं। जहां तक मेरी फिलिंग का सवाल है मुझे लगता है मेरा मुख्यमंत्री बनना सार्थक हो गया है। 

Share To:

Post A Comment: