भोपाल~मयंक साधु बने जय आदिवासी युवा संगठन के मीडिया प्रभारी~~
भोपाल में राष्ट्रीय जयस प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में राष्ट्रीय जयस संरक्षक व मनावर विधायक डॉ हीरालाल अलावा,प्रदेश संरक्षक शिवभानु सिंह मंडलोई,प्रदेश अध्यक्ष इंद्रपाल मरकाम प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉ राजू पटेल,प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रवि राज बघेल के नेतृत्व में धार और झाबुआ जिले के मीडिया प्रभारी के रूप में मयंक साधु को नियुक्ति प्रदान की गई है ! सभी शुभचिंतक और मित्रों ने बधाइयां दी !
Post A Comment: