बाकानेर~बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शिक्षाप्रद द्वारा प्रचार किया जा रहा है-- हेमंत चौहान~~
शिक्षा विभाग एवं गैर सरकारी संगठन एजुकेट गर्ल्स के संयुक्त प्रयासों से गांव में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शिक्षा रथ द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहा है । इसी संदर्भ में आज यह शिक्षा रथ उमरबन विकासखंड के ग्राम उमरबन, उखल्दा, लवाणी, हसनपुर जामनझिरी एवं काली बावड़ी मैं घुमाया जा रहा है। इस रथ में एक बड़ी एलइडी स्क्रीन भी लगी हुई है जिसमें छोटी-छोटी वीडियो फिल्म के माध्यम से शिक्षा के महत्व एवं बालिका शिक्षा की उपयोगिता को समझाया गया है ग्राम हसनपुर में इस दौरान हेमंत चौहान बीआरसी उमरबन द्वारा ग्रामीणों से वीडियो देखने के बाद चर्चा की गई एवं उन्हें बच्चों को विद्यालय में भेजने हेतु प्रेरित किया गया इस अवसर पर एजुकेट गर्ल्स के श्री नीरज सिंह तोमर के द्वारा भी शिक्षा का महत्व बताया गया।
Post A Comment: