खिलेडी~~बदनावर तहसील में धड़ल्ले से फैल रहा कोरोना वायरस प्रशासन हुआ सक्रिय~~

जगदीश चौधरी खिलेडी 6261395702~~

बदनावर तहसील  मे बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए, आज खिलेड़ी में की चालानी कार्रवाई शनिवार को नायब तहसीलदार एवं राजस्व निरीक्षक के द्वारा बिना माक्स  वाहन चलाने वाले व बिना माक्स घूमने वाले पर की गई चालानी कार्रवाई।

नायब तहसीलदार जितेन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि शनिवार को खिलेडी कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए शासन की गार्डन लाईन का पालन करवाया जा रहा है बिना माक्स पाए जाने वाले पर चालानी कार्रवाई की जा रही है इसके साथ ही आज हमने बिना माक्स घूमने वाले पर चालानी कार्रवाई की गई। साथ ही लोगों को समझाइश भी दी गई है कि बिना माक्स के घर से बाहर ना निकले और जरूरत होने पर ही घर से बाहर निकले।

वही प्रतिदिन मिल रहे कोरोना संक्रमितो को देखते हुये। हाई स्कूल का निरक्षण कर स्कूल को 10 बेड का कोविड सेंटर बनाया गया  ।जहाँ पर कोरोना संक्रमितो को आईसोलेट किया जाएगा।

वही निरक्षण करते समय नायब तहसीलदार जितेन्द्र सिंह तोमर, पटवारी सत्यनारायण राठौड़, सचिन पाटीदार, रमेशचन्द्र हाडा,रतन जयसवाल,विजयसिंह तंवर, चौकीदार सोखत खाँ, हरिराम आदि उपस्थित थे।


Share To:

Post A Comment: