बड़वानी~डिस्ट्रीक्ट क्राईसिस मैनेजमेंट कमेटी में हुआ निर्णय जिले में अब कोरोना कफ्र्यू की अवधि बढ़कर हुई 26 अप्रैल की प्रातः 6 बजे तक ~~
बड़वानी/ कोरोना कफ्र्यू के कारण जिले में संभावित कोरोना प्रभावितों की संख्या कम आई है। अगर जिले में कोरोना कफ्र्यू नहीं लगता तो प्रतिदिन 300 के लगभग कोरोना प्रभावित आते । किन्तु वर्तमान में जिले में लगभग प्रतिदिन 125 कोरोना प्रभावित आ रहे है। अगर वर्तमान स्थिति को जिले में जारी रखा जायेगा तो अगामी 7 दिनो के पश्चात कोरोना प्रभावितों की संख्या में और कमी आ सकती है। इसके मददेनजर जिला आपदा प्रबंधन समिति सर्वसहमति से निर्णय कर रही है कि जिले में 19 अप्रैल तक लागू कोरोना कफ्र्यू को बढ़ाकर 26 अप्रैल की प्रातः तक कर दिया जायेगा ।
कोरोना प्रभारी मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल की अध्यक्षता एवं राज्यसभा सांसद डाॅ. सुमेरसिंह सोलंकी, कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री निमिष अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री ऋतुराजसिंह , अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर, जिला व्यापारी संघ के प्रतिनिधि श्री सोहन माहेश्वरी, श्री लोकसभा सांसद के प्रतिनिधि श्रीराम यादव, भाजपा मण्डल अध्यक्ष श्री कृष्णा गोले, श्री अभिषेक उपाध्याय, डाॅ. चक्रेश पहाड़िया, श्री काशीम मंसूरी, श्री जावेद खान, श्री धनन्जयसिंह, श्री शौकत कुरैशी, श्री अनिस कुरैशी, श्री जगदीश धनगर, भारतीय किसान संघ के श्री दयाराम पाटीदार, श्री सचिन पुरोहित, श्री प्रभु यादव सहित शासकीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में शनिवार की शाम को आयोजित इस बैठक में निम्नानुसार निर्णय लिये गये ।
ऽ कोरोना कफ्र्यू की अवधि जिले में बढ़ाकर 26 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक की जाती है।
ऽ कफ्र्यू अवधि के दौरान फल, सब्जी, किराना की दुकान प्रातः 6 से शाम 6 बजे तक खुली रहेगी । लोग सोसल डिस्टेंस एवं मास्क लगाने के नियम का पालन करते हुये इन दुकानों से वस्तुए क्रय कर सकेंगे । किन्तु 6 बजे के पश्चात यदि यह दुकाने खुली मिलेगी तो संबंधित विक्रेता के विरूद्ध कठौर कार्यवाही की जायेगी ।
ऽ कफ्र्यू अवधि के दौरान दवाईयो एवं दुग्ध की दुकान निर्धारित अवधि अर्थात शाम 6 बजे के पश्चात भी खुली रह सकेगी ।
ऽ अस्पतालो की केंटिन चालू रहेगी एवं रोगियो के अटेण्डरों को खानी-पानी उपलब्ध करा सकेंगे ।
डिस्ट्रीक्ट क्राईसिस मैनेजमेंट कमेटी के अन्य निर्णय
ऽ जिले में कोरोना के प्रकोप के मददेनजर रिटायर एवं प्रायवेट चिकित्सक या एएनएम अपनी सेवाऐ शासकीय कोविड केअर सेंटर में देना चाहते है, तो वे इसके लिये कलेक्टर से सम्पर्क कर सकते है।
ऽ सोसल मीडिया में विभिन्न व्हाटसएप ग्रुपों पर यदि कोरोना से संबंधित कोई भ्रामक जानकारी पोस्ट होती है, तो संबंधित के विरूद्ध थाने में एफआईआर दर्ज कराई जायेगी । इसके लिये कोई भी पुलिस में ग्रुप का स्क्रीन शाट लेकर प्रकरण दर्ज करा सकता है।
ऽ शीघ्र ही जिला चिकित्सालय में 150 केवीए का जनरेटर स्थापित किया जायेगा । वहीं समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो में भी वार्डो में आक्सीजन सप्लाई करने की सेन्ट्रल व्यवस्था की जायेगी ।
ऽ जिले में नवनिर्मित 4 कन्या शिक्षा परिसरो में लगभग 4 हजार कारोना बेड की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी । जिससे आपात स्थिति में इन्हें भी प्रारंभ किया जा सके ।
ऽ जिला चिकित्सालय में शासन के निर्देशानुसार शेड बनाकर उपलब्ध कराया जायेगा । जिससे यहाॅ पर आक्सीजन बनाने की मशीन स्थापित हो सके ।
ऽ शासन स्तर पर भेजे गये 400 आक्सीजन गैस सिलेण्डर उपलब्ध कराने के प्रस्ताव को जनप्रतिनिधि भी अपने स्तर से जल्दी से जल्दी स्वीकृत करायेंगे ।
ऽ जिले में अन्य जिलो के भी कोरोना पाजिटिव रोगी आकर भर्ती हो रहे है। जिसके कारण अस्पतालों में अटेण्डरो की भीड़ लगी रहती है। इनके लिये बाहर कनात की व्यवस्था करवाई जाये । जिससे अटेण्डर वार्डो में न रूककर इन कनातो में रूक सके ।
ऽ कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण के लिये सभी लोग मिलकर अभियान चलाये । जिससे जिले में 45 प्लस के शत-प्रतिशत लोगो का वैक्सीनेशन किया जा सके ।
ऽ जिले में चल रहे 10 से 25 अप्रैल तक किल कोरोना-2 अभियान में भी ग्रामीण जनप्रतिनिधि अपना योगदान दे । जिससे सर्दी, खाॅसी, बुखार पीड़ितो की सही-सही जानकारी प्राप्त हो सके ।
Home
बड़वानी
बड़वानी~डिस्ट्रीक्ट क्राईसिस मैनेजमेंट कमेटी में हुआ निर्णय जिले में अब कोरोना कफ्र्यू की अवधि बढ़कर हुई 26 अप्रैल की प्रातः 6 बजे तक ~~
Post A Comment: