रिंगनोद~45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगो को टिकाकरण के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से निकाली जनजागरुकता रैली~~
ग्राम रिंगनोद मै 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगो को जन जागरुकता रैली के माध्यम से प्रेरित किया गया साथ ही वंचित लाभार्थियो को भी टिकाकरण हेतु प्रेरीत किया गया और शाषन प्रशाषन द्वारा लागु कोरोना कर्फ्यु का पालन करने सामाजिक दुरी बनाए रखने और मास्क का उपयोग करने तथा अनावश्यक रुप से बाहार ना निकलृने जैसी सावधानियो से अवगत करवाते हुए एलाउंस के माध्यम से बताया गया कि यह टिका पुर्णतः सुरक्षित है अधिक से अधिक टिकाकरण करवाएं एवं सर्दि खांसी या बुखार जैसे सामान्य लक्षण होने पर तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य कैन्द्र रिंगनोद पर सम्पर्क करे पुलिस प्रशाषन का सहयोग करे बार बार अपने हाथो को धोएं खुद भी सुरक्षित रहै एव अपने परिवारजन एवं गांव को भी सुरक्षित रखे रैली मै शोषल डिस्टेन्सिंग का पुर्णतः पालन किया गया और मास्क पहनकर लोगो को जागरुक किया एव किसी प्रकार की भीड नही कि गयी ईस रैली मै ग्राम के प्रबुद्ध वरीष्ठजन एवं समाजसेवी सहित पुलिस प्रशाषन रिंगनोद चौकि स्टाफ एवं चौकी प्रभारी राहुल चौहान तथा प्राथमिक स्वास्थ्य कैन्द्र की और से डी डी बैरागी सम्मिलित हुए एवं सभी से अधिक से अधिक संख्या मै टिकाकरण करवाने और कोरोना कर्फ्यु के पालन और स्वय की सुरक्षा मै आपसी सहयोग की अपील की
Home
धार
रिंगनोद~45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगो को टिकाकरण के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से निकाली जनजागरुकता रैली~~
Post A Comment: