।। *सुप्रभातम्* ।।
।। *संस्था जय हो* ।।
।। *दैनिक राशि - फल* ।।
आज दिनांक 18 अप्रैल 2021 रविवार संवत् 2078 मास चैत्र शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि रात्रि 10:35 बजे तक रहेगी पश्चात् सप्तमी तिथि लगेगी । आज सूर्योदय प्रातःकाल 06:06 बजे एवं सूर्यास्त सायं 06:45 बजे होगा । आद्रा नक्षत्र अगले दिन सूर्योदय पूर्व प्रातःकाल 05:01 बजे तक रहेगा पश्चात् पुनर्वसु नक्षत्र आरंभ होगा । आज का चंद्रमा मिथुन राशि मे दिनरात भ्रमण करते रहेंगे । आज का राहुकाल सायं 05:11 से 06:45 बजे तक रहेगा । अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:01 से 12:52 बजे तक रहेगा । दिशाशूल पश्चिम दिशा मे रहेगा यदि आवश्यक हो तो दलिया का सेवन कर यात्रा आरंभ करे ।। जय हो ।।
*--: विशेष :--*
आज स्कंद षष्ठी व्रत , यमुना जयंती , पुरातत्व दिवस , गुरु तेग बहादुर व गुरु अंगद देव जयंती ।।
*ज्योतिषाचार्य*
डाँ. पं. अशोक नारायण शास्त्री
श्रीमंगलप्रद् ज्योतिष कार्यालय
245 , एम. जी. रोड ( आनंद चौपाटी ) धार , एम. पी.
मो. नं. 9425491351
*आज का राशिफल*
मेष :~ आज आपका दिन मिश्र फलदायक है । नए कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी एवं नए कार्य प्रारंभ कर पाएँगे । मन में परिवर्तन शीघ्र आएँगे , जिससे आपका मन कुछ दुविधा मे रहेगा । नौकरी एवं व्यवसाय में स्पर्धात्मक व्यवहार का सामना करना पडेगा ।
वृषभ :~ आज आप अनिर्णायकता के कारण आया अवसर गँवा सकते हैं और उसका लाभ नहीं ले पाएंगे । विचारो में खोए रहने से कोई निश्चित निर्णय नहीं ले पाएंगे । नए कार्य का प्रारंभ करना हितकारी नहीं है । वाद - विवाद या चर्चा में आपके हठीले स्वभाव से संघर्ष हो सकता है ।
मिथुन :~ आपके दिन की शुरुआत प्रफुल्लित मन और स्वस्थ चित्त से होगा ।आर्थिक दृष्टि से दिन लाभदायी है । अधिक खर्च पर संयम रखें । नकारात्मक विचारों को दूर रखे । किसी प्रियजन या मित्र से उपहार पाकर मन प्रफुल्लित रहेगा ।
कर्क :~ आज आप किसी एक निश्चय पर नहीं पहुंच पाएँगे और असमंजस के कारण मानसिक कष्ट होगा । सम्बंधियों से अनबन हो सकती है । पारिवारिक कार्यों मे खर्च होगा । झगडे , मारामारी से दूर रहे । अविचारी व्यवहार से दूर रहे । आरोग्य एवं धन हानि हो सकती है ।
सिंह :~ आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा । फिर भी दुविधापूर्ण मानसिकता के कारण सामने आया हुआ अवसर गँवा देंगे । मन विचारो में खोया रहेगा । नए कार्यों का आरंभ आज न करें । व्यापार में लाभ होगा । धनप्राप्ति के योग हैं ।
कन्या :~ आज का दिन आपके हेतु शुभफलदायी होगा । नए कार्यों का आयोजन सफल होगा । व्यापारी तथा वैतनिक कर्मचारीयों के लिए लाभदायक है । उनकी पदोन्नति की संभावना अधिक है । उपरी अधिकारियों से लाभ होगा । धन , मान - सन्मान मिलेगा ।
तुला :~ आपके लिए आज नए कार्य के लिए दिन अच्छा है । व्यवसाय में लाभ होगा । विदेशी मित्र या स्नेहीजनों के समाचार मिलेंगे । व्यवसाय या नौकरी मे सहकर्मीयों का सहयोग कम मिलेगा । स्वास्थ्य संभाले । विरोधीयों के साथ गहन चर्चा में न उतरे ।
वृश्चिक :~ आप आज सावधानी से दिन बिताए । नए कार्यों प्रारंभ न करें एवं क्रोध पर संयम रखें । राजकीय गुनाह से सम्बंधित तथा सरकारी प्रवृतियों से दूर रहे । नए सम्बंध बनाने से पहले गंभीरता से विचार करें ।
धनु :~ आज आपका दिन सुखपूर्वक एवं आनंद से बीतेगा । मनोरंजन के दुनिया की सैर करेंगे । विचार - परिवर्तन शीघ्र हो सकता है । लेखनकार्य के लिए दिन अच्छा है । बौद्धिक तथा तार्किक विचार - विनिमय होगा । भागीदारी से लाभ होगा । सम्मान और ख्याति मिलेगी ।
मकर :~ आज आप के व्यापार में विस्तार हो सकता है । इस दिशा में आप कदम आगे बढ़ाऐगें । धन के लेनदेन में सरलता रहेगी । घर में शांति और आनंद का वातावरण रहेगा । आवश्यक खर्च होगा । नौकरी में सहकर्मियों से सहयोग प्राप्त होगा । व्यापारियों को कानूनी परेशानी हो सकती है ।
कुंभ :~ आप आज कोई भी नए कार्य का प्रारंभ न करे । आज आपके विचारो में शीध्र परिवर्तन आएँगे । महिलाएं वाणी पर संयम रखे । लेखनकार्य या सृजनात्मक कृतियों के लिए दिन अच्छा है । बौद्धिक चर्चा में भाग ले सकते है ।
मीन :~ आज घर में परिवारवालों के साथ वादविवाद होगा । शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य बिगड़ सकता है जिसके कारण अनिद्रा सताएगी । महिलाओं से व्यवहार में सावधानी बरतें । धन और कीर्ति की हानि हो सकती है । नौकरी वालों को चिंता रहेगी । ( डाँ. अशोक शास्त्री )
।। शुभम् भवतु ।। जय सियाराम ।।
।। जय श्री कृष्ण ।। जय गुरुदेव ।।
Post A Comment: