राजोद ~राजोद थाने से पदोन्नत हुए पुलिसकर्मियों को जनप्रतिनिधि एवं पुलिस स्टाफ ने बधाई दी~~

पवन वीर राजोद 9993688124~~

राजोद थाने पर पदस्थ पदोन्नत हुए पुलिसकर्मी लक्ष्मण सिंह चुंडावत, अमर सिंह  कछावा,अनवर
खान,नन्दकिशोर टंणावी को एएसआई बनने पर पुलिस स्टाफ एवं ओमनारायण सिंह (ओम बन्ना) संदला व कालूराम  मारू जनपद प्रतिनिधि बरमंडल, धर्मेंद्र सिंह संदला, सुनील द्विवेदी व दत्तीगांव मित्र मंडल राजोद-साजोद के कार्यकर्ता आशीष शर्मा, आशीष जायसवाल, जितेंद्र गामड़ पूर्व जिला पंचायत सदस्य , राजेश गामड़ पूर्व राजोद सरपंच, यशवंत जायसवाल, राकेश नायमा, विक्रम धाकड़, महेश धाकड़, राहुल सूर्यवंशी, पवन जायसवाल, प्रीतम सिंह चौहान, सीताराम धाकड़, नारायण धाकड़, सद्दाम कुरेशी, मोइन कुरैशी, वसीम सिसगर, बबिल खान, सद्दाम हुसैन एवं अन्य कार्यकर्ताओं ने पुष्पहार पहनाकर उनका सम्मान किया एवं मिठाई खिलाकर बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।


Share To:

Post A Comment: