।। *सुप्रभातम्* ।।
।। *संस्था जय हो* ।।
।। *दैनिक राशि - फल* ।।
आज दिनांक 09 मार्च 2021 मंगलवार संवत् 2077 मास फाल्गुन कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि दोपहर 03:01 बजे तक रहेगी पश्चात् द्वादशी तिथि लगेगी । आज सूर्योदय प्रातःकाल 06:44 बजे एवं सूर्यास्त सायं 06:29 बजे होगा । उत्तरा षाढा नक्षत्र रात्रि 08:33 बजे तक रहेगा पश्चात् श्रवण नक्षत्र आरंभ होगा । आज का चंद्रमा मकर राशि मे दिनरात भ्रमण करते रहेंगे । आज का राहुकाल 03:31 से 04:59 बजे तक रहेगा । अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:11 से 01:00 बजे तक रहेगा । दिशाशूल उत्तर दिशा मे रहेगा यदि आवश्यक हो तो गुड का सेवन कर यात्रा आरंभ करे ।। जय हो ।।
*--: विशेष :--*
आज विजया एकादशी व्रत ।
*ज्योतिषाचार्य*
डाँ. पं. अशोक नारायण शास्त्री
श्रीमंगलप्रद् ज्योतिष कार्यालय
245 , एम. जी. रोड ( आनंद चौपाटी ) धार , एम. पी.
मो. नं. 9425491351
*आज का राशिफल*
मेष :~ आज आप घर की बातों मे अधिक ही ध्यान देंगे । परिवारजनों के साथ महत्त्वपूर्ण चर्चा करेंगे तथा घर की कायापलट करने के लिए कुछ नई साज - सजावट का विचार करेंगे । आज आपको अपने कार्य में संतोष होगा । स्त्रियों से सम्मान मिल सकता है । माता से संबंध अच्छे रहेंगे । निरुत्साही नही हो ।
वृषभ :~ विदेश में स्थित स्नेहीजन तथा मित्रों के समाचार से आप आनंदित होंगे । विदेश जाने के इच्छुक व्यक्ति के लिए अच्छा अवसर है । लंबे प्रवास हो सकता है । एक - दो धार्मिक स्थल की यात्रा से मन प्रफुल्लित होगा । कार्यालय या व्यापार मे कार्यभार अधिक रहेगा । आर्थिक लाभ की संभावना है ।
मिथुन :~ नए कार्य का प्रारंभ तथा रोगोपचार प्रारंभ करना हितकर नहीं होगा । क्रोध पर संयम में नहीं रखेंगे तो अनिष्टकर हो सकता है । खर्च अधिक होगा । धन का संकट होगा । निषेधात्मक विचारो से दूर रहे ।
कर्क :~ वैभवी जीवनशैली तथा मनोरंजक प्रवृत्तियों से आज आप आनंदित रहेंगे । व्यावसाय में लाभ होगा । आरोग्य अच्छा रहेगा । मान - प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी । यात्रा या प्रवास होगा ।
सिंह :~ आपका आज का दिन मध्यम फलदायक होगा । पारिवार मे वाणी में संयम बरते । जिससे संघर्ष टल सकेंगा । दैनिक कार्य में विध्न आ सकते हैं । अधिक परिश्रम के बाद भी कम प्राप्ति होने से हताशा हो सकता है । माता की चिंता रहेगी ।
कन्या :~ आज आपक किसी भी तरह के कलह और चर्चा से दूर रहे । आकस्मिक खर्च की संभावना है । विद्यार्थियों को बाधाएँ आएँगी । प्रियजन की मुलाकात से मन आनंदित होगा । पेट की पीडा़ हो सकती है । शेयर - सट्टे में निवेश में सावधानी बरते ।
तुला :~ मन में संवेदनशीलता अधिक रहेगी । शारीरिक स्फूर्ति का अभाव रहेगा । मानसिक व्यग्रता भी रहेगी । धन और कीर्ति की हानि होगी । माता के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी । निकट के सम्बंधियो के साथ झगडे या विवाद के कारण मन को चोट पहुंच सकती है ।
वृश्चिक :~ नए कार्य के प्रारंभ के लिए आज का दिन शुभ है । दिनभर चित्त की प्रसन्नता रहेगी । भाई - बंधुओं के साथ गृहविषयक चर्चा करेंगे । आर्थिक लाभ तथा भाग्यवृद्घि के योग है । कार्य सफलता मिलेगी ।
धनु :~ आप का दिन मिश्र फलदायी है । असमंजस मे निर्णय लेना कठिन होगा । मन में व्यग्रता रहेगी । परिवारिक मनमुटाव न हो इसका ध्यान रखे । कार्य में अपेक्षित सफलता न मिलने से निराशा होगी । कार्यभार बढ सकता है । निरर्थक खर्च होगा ।
मकर :~ पारिवारिक वातावरण मंगलमय रहेगा । मित्रों , स्नेहीजनों से आपको उपहार प्राप्त होंगे । व्यावसायिक और व्यापार पर प्रभाव रहेगा । कार्य से उच्च अधिकारीगण भी संतुष्ट होंगे । आपके कार्य आज सरलता से पूर्ण होंगे । अनुकूल स्थिति का लाभ ले सके तो अच्छा रहेगा । मानसिक शांति रहेगी । शारीरिक कष्ट से दूर रहे ।
कुंभ :~ आज शारीरिक और मानसिक अस्वस्थता रहेगी । परिवार से कलह हो सकता है । लेनदेन या पूंजी निवेश के समय ध्यान रखे । अदालती में संभलकर चले । खर्च अधिक रहेगा । किसी का भला अपनी हानि होने पर भी आप कर पाएंगे । वाणी और क्रोध पर संयम बरते । अकस्मात का योग है ।
मीन :~ आज आकस्मिक लाभ की संभावना है । संतान के शुभ समाचार प्राप्त होंगे । पुराने मित्रों की भेंट से आनंद रहेगा । नए मित्रों से भी संपर्क होगा । जिसका लाभ भविष्य में होगा । सामाजिक प्रसंग मे बाहर जाने का अवसर प्राप्त होगा । व्यवसाय में आर्थिक होगा । ( डाँ. अशोक शास्त्री )
।। शुभम् भवतु ।। जय सियाराम ।।
।। जय श्री कृष्ण ।। जय गुरुदेव ।।
Post A Comment: