।। *सुप्रभातम्* ।।
।। *संस्था जय हो* ।।
।। *दैनिक राशि - फल* ।।
आज दिनांक 08 मार्च 2021 सोमवार संवत् 2077 मास फाल्गुन कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि अपरान्ह 03:45 बजे तक रहेगी पश्चात् एकादशी तिथि लगेगी । आज सूर्योदय प्रातःकाल 06:45 बजे एवं सूर्यास्त सायं 06:29 बजे होगा । पूर्वाषाढा नक्षत्र रात्रि 08:40 बजे तक रहेगा पश्चात् उत्तरा षाढा नक्षत्र आरंभ होगा । आज का चंद्रमा धन राशि मे मध्य रात्रि पश्चात् 02:39 बजे तक भ्रमण करते हुए मकर राशि मे प्रवेश करेंगे । आज का राहुकाल प्रातः 08:12 से 09:41 बजे तक रहेगा । अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:14 से 01:03 बजे तक रहेगा । दिशाशूल पूर्व दिशा मे रहेगा यदि आवश्यक हो तो दर्पण देख कर यात्रा आरंभ करे ।। जय हो ।।
*--: विशेष :--*
आज भद्रा अपरान्ह 03:45 बजे तक रहेगी , स्वामी दयानंद सरस्वती जयंती , व्यतिपात पुण्यं , विश्व महिला दिवस ।
*ज्योतिषाचार्य*
डाँ. पं. अशोक नारायण शास्त्री
श्रीमंगलप्रद् ज्योतिष कार्यालय
245 , एम. जी. रोड ( आनंद चौपाटी ) धार , एम. पी.
मो. नं. 9425491351
*आज का राशिफल*
मेष :~ आज आपको थकान , आलस्य और व्यग्रता रहेगी । आज स्फूर्ति नहीं रहेगी । बात - बात में क्रोध आएगा । जिससे कार्य न बिगडे अथवा तो नौकरी , व्यापार मे या घर में किसी को दुःख न पहुंचे इसका ध्यान रखे । किसी धार्मिक या मांगलिक कार्य में जा सकते है ।
वृषभ :~ आज आप शारीरिक तथा मानसिकरुप से अस्वस्थता रहेगी । किसी नए कार्य का प्रारंभ न करे । खान - पान में विशेष ध्यान रखे । स्वास्थ्य बिगड सकता है । संभव हो तो प्रवास टाले । आप निश्चित समय में आपका कार्य पूर्ण नहीं कर पाएंगे । योग - ध्यान से मानसिक शांत रह सकते हैं ।
मिथुन :~ आज आप मनोरंजन तथा आनंद - प्रमोद में व्यस्त रहेंगे । मित्रों तथा परिवारजनों के साथ आनंदित वातावरण में दिन बिताएंगे । सामाजिक सम्मान औऱ प्रसिद्धि भी मिलेगी । दांपत्यजीवन में सुख मिलेगा ।
कर्क :~ आज का दिन आपके लिए आनंददायक सफलता प्रदान करने वाला होगा । परिवारजनों के साथ समय सुखपूर्वक बितेगा । आवश्यक खर्च होगा । फिर भी आर्थिक लाभ के लिए अच्छा दिन है । नौकरी वालो के लिए कार्यालय में वातावरण अनुकूल रहेगा ।
सिंह :~ आज आपका शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । सृजनात्मकता पूरी तरह से खिलने से सृजनात्मक कार्य सुंदररुप से संपन्न होगा । संतानो से शुभ समाचार मिलेंगे । मित्रो से भेट आनंददायी होगी । धार्मिक परोपकार का कार्य करेंगे ।
कन्या :~ आज समय अनुकूल नहीं है । कई बातों को लेकर आपको चिंता रहेगी , जिससे आप शारीरिक तथा मानसिक रुप से अस्वस्थ रहेंगे । परिवार के सदस्यो के साथ अनबन रहेगी । मां का स्वास्थ्य बिगडेगा । किसी भी दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने में ध्यान रखे । खर्च होगा ।
तुला :~ आज के दिन भाग्यवृद्धि होने वाली है । भाई - बहनों से सम्बंध अच्छे रहेंगे । धार्मिक प्रवास हो सकता है । नए कार्य के प्रारंभ के लिए शुभ दिन है । शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । विदेश से शुभ समाचार मिलेंगे । हितशत्रुओं पर विजय प्राप्त हो सकती है । सम्मान प्राप्त होगा ।
वृश्चिक :~ आज का दिन आपके लिए मध्यम फलदायक है । अनावश्यक खर्च पर अंकुश रखे । वाणी पर संयम से परिवार में सुख - शांति बना पाएंगे । विचारों पर नकारात्मकता रहेगी , जिसे दूर करे । धार्मिकता मे खर्च हो सकता है । विद्यार्थियों के लिए समय अधिक अनुकूल नही है ।
धनु :~ आज आप शारीरिक तथा मानसिक स्वस्थ्य का ध्यान रखें । निर्धारित कार्य कर सकेंगे । आर्थिक लाभ होगा । स्वजनों के मिलने से मन में आनंद रहेगा । व्यवहार सामान्य रहेगा । रुचिकर भोजन मिल सकता है । सामाजिक यशकीर्ति में वृद्घि होगी ।
मकर :~ आज के दिन आप सावधान रहे । व्यावसाय में सहकारी हस्तक्षेप बढेगा । खर्च अधिक रहेगा । आरोग्य की चिंता रहेगी । पुत्र एवं रिश्तेदारों से अनबन हो सकती है । अधिक परिश्रम करने पर ही सफलता मिलेगी । मानसिक व्याकुलता होगी । दुर्घटना से संभलकर चलें ।
कुंभ :~ नए कार्यों के प्रारंभ करने के लिए आज का दिन शुभ है । नौकरी तथा व्यापार में लाभ हो सकता है । स्त्री मित्रों से कार्य मिल सकता है । लक्ष्मी देवी की कृपादृष्टि आप पर है । सामाजिक क्षेत्र में ख्याति बढेगी । घूमने जा सकते हैं ।
मीन :~ आपका आज का दिन शुभ फलदायक है । नौकरी या व्यापार में सफलता मिलेगी तथा ऊपरी अधिकारी प्रसन्न रहेंगे । व्यापार में उगाही के पैसे मिल सकते हैं । बडे़ एवं पिता की से लाभ होगा । पारिवारिक आनंद रहेंगा ।
( डाँ. अशोक शास्त्री )
।। शुभम् भवतु ।। जय सियाराम ।।
।। जय श्री कृष्ण ।। जय गुरुदेव ।।
Post A Comment: