रिंगनोद~नेहरु युवा कैन्द्र संगठन के धार जिला प्रतिनिधि बने डाँ.कर्मा ~~
रिंगनोद नगर के ग्राम गौरव से सम्मानित श्री राजा भोज स्मृति व्याख्यानमाला धार के अध्यक्ष व विश्व आयुर्वेदिक परिषद धार के जिला संयोजक सरल सहज स्वभाव डॉ दिनेश कर्मा को नेहरू युवा केंद्र संगठन भारत सरकार दिल्ली के महानिदेशक धार जिला प्रतिनिधि बनाए गए है यहा विदित हो की कर्मा पंचकर्म चिकित्सा मै विशेष रुप से दक्ष है एवं वर्ड रेकाँर्ड के लिए भी कार्यक्रम मै सम्मिलित रह चुके है उनकी ईस उपलब्धी पर ग्रामजनो और ईष्ट मित्रो द्वारा बधाई दी गयी
Post A Comment: