रिंगनोद~हर्षोल्लास से मनाया भगवान विश्वकर्मा का प्रगटोत्सव~~

अनुराग डोडिया रिंगनोद~~

माघ सुदी तेरस भगवान विश्वकर्मा के प्रगटोत्सव ग्राम रिंगनोद में विश्वकर्मा चारभुजा गणेश मंदिर में मनाया गया जिसमें आसपास के सभी समाज जन उपस्थित हुए भगवान विश्वकर्मा जी की महा आरती की एवं माल्यार्पण तथा तिलक की बोलि लगाकर एवं अन्य सामाजिक कार्यक्रम  कर महा आरती की गई उसके पश्चात महा प्रसादी वितरण किया गया ईस अवसर पर समाज जन के भोज का भी आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में आसपास के सभी समाज जन उपस्थित रहे मन्दिर पृर आकर्षक साज सज्जा कि गयी और सुमधुर भजनो और शोभायात्रा के साथ बड़े ही धुमधाम व हर्षोल्लास के साथ विश्वकर्मा जयंती विश्वकर्मा वंश सुथार  गोड़वाड़ एवं मालवा समाज द्वारा मनायी गयी यहां विदित हो ईस दिन अपने कार्य को स्थगित रख समाज जन अपने औजारो का पुजन अर्चन करते है और भगवान विश्वकर्मा जी का पुजन कर प्रगटोत्सव हर्षोल्लास से मनाते है उपरोक्त जानकारी समाज सचिव पवन कर्मा बुलेट  और समाज अध्यक्ष कन्हैयालाल कर्मा रिंगनोद द्वारा दी गई


Share To:

Post A Comment: