रिंगनोद~समाजसेवी और जनमानस के प्रिय स्व. पाटिदार की स्मृति मै श्रद्धांजली अर्पण का आयोजन आज~~

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ रिंगनोद के सक्रिय कार्यकर्ता समाजसेवी जनमानस के प्रिय और ग्राम के समस्त सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमो मै अग्रणी रहकर अपनी सेवा प्रदान करने वाले स्व.श्री गोपाल पाटीदार जिनका विगत दिनो दुर्भाग्यवश सडक दुर्घटना मै  असामयिक प्रभु मिलन हो गया था को श्रध्दांजली श्रद्धा सुमन अर्पित करने और अपनी शोक संवेदनाए व्यक्त करने के पावन उद्दैश्य से राष्ट्रिय स्वयं सेवक संघ ईकाई रिंगनोद श्री राम जन्म भुमी निधि समर्पण अभियान समिति रिंगनोद हिन्दु उत्सव समिती रिंगनोद स्व. गोपाल जी पाटीदार मित्र मण्डाल रिंगनोद द्वारा आज 26 फरवरी रात्री 8 बजे सरस्वती शिशु मन्दिर रिंगनोद पर रखा गया है विचार न्युज रिंगनोद भी समस्त ग्रामवासीयो  और पाठक गणो से मार्मिक अपील करता है कि एसे पुण्यात्मा को श्रद्धासुमन अर्पित करने ईष्ट मित्रो सहित अवश्य पधारे


Share To:

Post A Comment: