रिंगनोद/गुमानपुरा~27 वी वर्षगाठ मनाकर श्री आई माता जी की निकाली भव्य शोभा यात्रा सुप्रसिद्ध पावन धाम बालीपुर से परम पुज्य गुरुदेव का मिला सानिध्य~~
अनुराग डोडिया रिंगनोद~~
समिपस्थ ग्राम गुमानपुरा मै प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्री आई माताजी मन्दिर की 27वी वर्षगाठ मनाई गई जिसमें माताजी के पावन चित्र को रथ मै सजाकर ग्राम के प्रमुख मार्गो से भव्य जुलूस ढोल के साथ शोभायात्रा के रुप मै निकाला गया जिसमे सभी स्थानो पर श्रद्धालुओ ने माता जी का पुजन अर्चन किया शोभा यात्रा मै बडी संख्या मै समाजजन एवं ग्राम वासी सम्मिलित हुए युवक युवतियां बालक बालिकाएं भक्ति मै झुमते नृत्य करते चल रहै थे माताजी की गादी भूरालाल चौधरी द्वारा चड़ाई गई एवम् माताजी की भव्य महाआरती उतारी गई समाजजन द्वारा जिसमें वरिष्ठ समाजजन नारायण चौधरी ,नानूराम कोटवाल , मांगीलाल जमादारी ,लालचंद मोलवा ,नारायण पंवार ,तेजालाल चौधरी कोदालाल चौयल आयदान मोलवा। कनालाल परवार नंदाजी मोलवा नेमालाल जमादरी एवम् पूरे ग्राम वासी उपस्थित रहे एवम् महाआरती कर महाप्रसादी वितरण कि गयी तत्पश्चात भोजन प्रसादी प्रसादी का आयोजन किया गया आज शाम चार बजे नगर मै प्रसिद्ध पावन धाम बालीपुर से परम पुज्य गुरुदेव का आगमन राजगढ दलपुरा तिरला होते हुए शाम को 4 बजे पश्चात गुमानपुरा हुआ जिनका पुण्य आशीर्वाद ग्रामजनो ने प्राप्त किया तत्पश्चात गुरुदेव का आगमन रतनपुरा और रिंगनोद हुआ जानकारी ग्रामीण संदीप मोलवा द्वारा दी गयी
Home
धार
रिंगनोद/गुमानपुरा~27 वी वर्षगाठ मनाकर श्री आई माता जी की निकाली भव्य शोभा यात्रा सुप्रसिद्ध पावन धाम बालीपुर से परम पुज्य गुरुदेव का मिला सानिध्य~~
अनुराग डोडिया रिंगनोद~~
Post A Comment: