रिंगनोद~भव्य शोभायात्रा निकाल किया पुज्य गुरुदेव का सत्कार लिया आशिर्वाद उमडा भक्तो का सैलाब~~
अनुराग डोडिया रिंगनोद~~
रिंगनोद ग्राम मै गुरुवार को सुप्रसिद्द पावन सिद्ध क्षैत्र बालीपुर धाम के पुज्य गुरुवर का आगमन योगमाया मन्दिर पर हुआ जहां मन्दिर पर आकर्षक साज सज्जा की गयी थी और मन्दिर प्रांगण को आकर्षक रंगोली से सजाया गया था समस्त भक्तगण और धर्मालु पलक पावडे बिछाकर गुरुदेव के ईन्तजार मै थे गुरुवर के आते ही आतिशबाजी और पटाखे छोडे गए नन्ही नन्ही बालिकाओं ने गुरुदेव की आरती कर पुजन किया तत्पश्चात गुरुदेव ने सर्वप्रथम योगमाया मन्दिर मै जाकर माँ भगवती और सभी भगवानो का पुजन किया और महाआरती कि गयी तथा महाप्रसादी वितरण किया गया तत्पश्चात मंच पर क्षत्रिय सिर्वि समाज के वरिष्ठ गणो ने श्री फल और साफा बांधकर गुरुवरा का स्वागत किया उपस्थित श्रद्धालुओ ने चरण वन्दना कर आशिर्वाद लिया उसके बाद गुरुवर से आशिर्वचन प्राप्त कर ढोल और बैण्ड बाजो के साथ आकर्षक रथ मै गुरुदेव को विराजित कर योगमाया मन्दिर से नगर के प्रमुख मार्गो से भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी जिसमे बडी संख्या मै धर्मालु सम्मिलित रहै वही युवा जय गुरुदेव के जयघोश के साथ नृत्य करते हुए चल रहै थे शोभायात्रा जहा जहा से गुजरी समस्त ग्रामवासीयो ने गुरुवर का दर्शन लाभ लैकर अपने आप को धन्य किया ईस अवसर पर क्षत्रिय सिर्वि समाज द्वारा समाज जन और बाहार से पधारे धर्मालुओ के लिए भोज का आयोजन भी सिर्वि समाज धर्मशाला मै किया गया
Post A Comment: