बाकानेर/उमरबन में बीआरसी भवन में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक का आयोजित~

सैयद रिजवान अली बाकानेर~~

आज उमरबन में बीआरसी भवन में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक में समस्त प्राचार्य समस्त जन शिक्षक को आमंत्रित किया गया l बैठक को श्री हेमंत चौहान बीआरसी सम्बोधित किया गया l बैठक के प्रारंभ में समस्त  शिक्षकों के  सैनिटाइजर द्वारा हाथ धुलवाए गए l बैठक में  सभी को  दो-दो फीट की दूरी पर बैठाया गया l सोशल डिस्टेंसिंग के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए बैठक का प्रारंभ कर नवीन शिक्षा सत्र की सभी को शुभकामनाएं दि गई l श्री जियालाल पगारे प्राचार्य द्वारा डीजी लैब के बारे में विस्तृत चर्चा की गई l वर्तमान में कोरोना काल मे समस्त विद्यार्थियों को शैक्षिक सामग्री व्हाट्सएप के द्वारा उपलब्ध कराई जा रही हैं ,ताकि बच्चों की शिक्षा ना रुके l इसके अतिरिक्त सीएम राइस शिक्षक प्रशिक्षण की समीक्षा की गई एवं शिक्षकों द्वारा बताए गए तकनीकी समस्याओं का निराकरण किया गया, एवं समस्त शिक्षकों को द्वितीय एवं तृतीय चरण शीघ्र ही पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण, विद्यालयों के भवन के रखरखाव ,छात्रवृत्ति में खाता सुधार आदि कार्य शीघ्र पूर्ण करने बाबत निर्देश दिए गए l बैठक में सीएल राय प्राचार्य शालिग्राम केवट प्राचार्य संदीप विश्वकर्मा एमआईएस  लाल सिंह इशके श्याम सेन देवेंद्र सोलंकी अखिल ठाकुर आदि उपस्थित रहे l


Share To:

Post A Comment: