सीहोर ~ नसरुल्लागंज में शाम 6:00 बजे से तेज बारिश शुरू होने से किसानों की मूंग की फसल को नुकसान~~

नसरुल्लागंज से जिला रिपोर्टर आनन्द अग्रवाल की रिपोर्ट~~

आज नसरुल्लागंज में 3:00 बजे से रिमझिम रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो गया था शाम 6:00 बजे के बाद बारिश तेज होने से किसानों की खड़ी मूंग की फसल को काफी नुकसान  होने की संभावना है  साथ ही नसरुल्लागंज मैं अपनी उपज फसल बेचने आए किसानों की फसल की  नीलामी ना होने के कारण किसान अपनी फसल को  पानी से बचाने के लिए परेशान होता रहा लेकिन मण्डी प्रशासन द्वारा उसकी फसल को बचाने के लिए कोई उपाय नहीं किया गया साथ ही किसान अपनी उपज को बचाने के लिए त्रिपाल का सहारा लेकर  अपनी  फसल को बचाता हुआ देखा गया  नसरुल्लागंज मंडी में इस समय मूंग की आवक ज्यादा होने के कारण पूरी ट्राली समय रहते हुए  नीलाम नहीं हो पाती हैं इसीलिए कई किसानों को  मण्डी के बहार  अपनी उपज फसल भरी ट्राली को  मंडी के बाहर खड़ा करना पड़ता है जो आज बारिश की चपेट में आकर किसानों को कई रुपयों का नुकसान झेलना पड़ रहा है अगर किसी कारण से नसरूल्लागंज मैं मण्डी छोटी पड़ती है तो नव निर्माण मंडी की भूमि मिलने के बाद भी वहां का काम अभी तक नहीं शुरू किया गया


Share To:

Post A Comment: