बाकानेर~ बम्बई के साथ बाकानेर में बारिश की दस्तक~~
सैयद रिजवान अली बाकानेर~~
बाकानेर भीषण और जान लेवा गर्मी के बाद दो जून और तीन जून को कुदरत ने बम्बई के साथ बाकानेर में बारिश की दस्तक सुरु करवा दी है ग्रामीणों किसानो में और गृहणियों में राहत हैं बारिश का स्वागत इस्तकबाल अभिनन्दन बच्चों ने गिले होने के साथ छातों के साथ किया , गर्मी का पारा एक और जहाँ 45 से 46 चल रहा था उमस में कूलरों ने भी जवाब दे दिया था इसे में ठंडी हवा और बारिश ने इतिहासिक राहत दी हैं
Post A Comment: