लाबरिया~ग्रामीण बस्ती में जाकर जरूरतमंदो को भोजन किया वितरण~~

मोहन पुरोहित 📲Mo.9977526447~~

लाबरिया- सम्पूंर्ण लॉकडाउन के चलते ग्रामीण अंचल में गरीब तबके के लोग जो की मजदूरी से वंछित है और प्रतिदिन मजदूरी से जिनका घर चलता है परंतु इस गम्भीर महामारी बीमारी के चलते ग्रामीण कस्बे के लोग अपने  परिवार का पालन पोषण नहीं कर पा रहे है इसी के तहत ग्रामीण अंचल में जरूरतमंदो को भोजन वितरण किया गया। एवं स्वास्थ विभाग की एएनएम द्वारा लोगो को अपने घर में साफ स्वच्छ रहने और मुंह पर मास्क बांधने की समझाइश दी गई। इस अवसर पर शिक्षक राजेंद्र मारू (सांई राम), ए एन एम सरोज शर्मा, युवा पत्रकार मयंक जायसवाल,मोहन पंडित आदि उपस्थित थे !                                      
ब्यूरो रिपोर्ट मोहन पुरोहित ब्यूरो  Mo.9977526447


Share To:

Post A Comment: