खिलेडी~~प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील पर  9बजे 9 मिनट तक ग्रामीण वासियों ने भी घर की लाइट बंद कर दीप जलाते हुए अपनी एकजुटता समर्थन का परिचय दिया~~

जगदीश चौधरी खिलेडी 6261395702~~

खिलेडी~~प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील पर रविवार रात्रि मे 9बजे 9 मिनट तक ग्रामीण वासियों ने भी घर की लाइट बंद कर दीप जलाते हुए अपनी एकजुटता समर्थन का परिचय दिया। एवं क्या बच्चे,बुजुर्ग,छोटे व बड़े हर कोई मानता सृष्टि एवं कोराना वायरस के बीच जारी इस जंग मे अंधकार अौर निराशा रुपी वातावरण मे उजास की उम्मीदो का दीप,मोमबत्ती,साथ ही मोबाइल से भी प्रज्जवलित कर भारत भुमि के उन सपूतो को उन कर्मयोद्धअो को यह संदेश दे रहा था की इस लड़ाई मे पुरा भारत उनके साथ है,एवं अपील के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया। गाँव मे कुछ देर एेसा लगा की 5 ही महीने मे ही फिर से दिपवली मनाई जा रही है, महिलाओं व पुरुषों ने अपने-अपने इष्ट देव का पुजन कर गायत्री मंत्र 💐 का पाट किया। गाँव मे काफी देर तक दीप व मोमबत्ती टिमटिमाते रहे।


Share To:

Post A Comment: