भिंड /गोरमी : भाजपा कार्यकर्ताओं ने सामाजिक दायरे  में रहकर मनाया पार्टी का 40 वा स्थापना दिवस~~

रणवीर परमार 9584917700~~

गोरमी।भारतीय जनता पार्टी मंडल गोरमी  के  कार्यकर्ताओं ने पार्टी का 40 वा  स्थापना दिवस  54 पोलिंग बूथों पर पार्टी का झंडा फहराकर मनाया।पार्टी का मुख्य कार्यक्रम थाना रोड पर मंडल अध्यक्ष सुभाष थापक के आवास पर मनाया गया ।जहाँ पर मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के पूर्व मंडल अध्यक्ष सूर्योदय दिक्षित एबम अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सुभाष थापक ने की।इस अबसर पर मुख्य अतिथि  ने कहा कि हमारा  सौभाग्य है कि जिस पार्टी की नींव हमारे बरिष्ठ नेताओ ने एक छोटे से पोधे के रूप में कई थी आज बो बिशाल बट बृक्ष बन गया है
इसके लिये हमारे पार्टी के पूर्वजो ने कड़ी मेहनत और उनकी त्याग तपस्या का फल आज हम लोगो को मिल रहा है इस बजह से ही हम आज विश्व की सबसे बड़ी राजनेतिक शक्ति है कार्यक्रम के प्रारम्भ में सभी अतिथियों ने सामाजिक दायरे में खड़े होकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी एबम पंडित श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यर्पण किया और दीप प्रज्वलित किया


Share To:

Post A Comment: