सरदारपुर~स्वास्थ विभाग टीम द्वारा सरदारपुर नगर में चलाया गया सर्वे अभियान~~
बाहरी व्यक्तियों की जांच पड़ताल की~~
मयंक कुमार जायसवाल की रिपोर्ट7354767875~~
सरदारपुर स्वास्थ विभाग की टीम ने सीबीएमओ डॉ शीला मुजाल्दा के निर्देश पर सरदारपुर नगर में सर्वे अभियान चलाया गया जिसमें बाहर से आए व्यक्तियों की जानकारी एवं सर्दी खासी बुखार के मरीजों की जानकारी ली गई टीम द्वारा सरदारपुर नगर में घर घर जाकर जांच पड़ताल की गई एवं सूची बनाई गई ताकि भविष्य में कोरोनावायरस से लेकर कोई संक्रमण फैलता है तो उसके लिए पहले से तैयारी हो सके तथा शेष बचे घरों में आगामी दिनों में सर्वे किया जाएगा स्वास्थ विभाग के दल में डॉक्टर शीला मुजाल्दा के निर्देशानुसार बीपीएम राजू गडरिया बीइ संजय सिंगार स्टोर प्रभारी आकाश बीडीइओ सोहन पाटीदार एएनएम उषा वर्मा आशा सहयोगी राखी मालि आशा कार्यकर्ता ज्योति त्रिवेदी संध्या यादव एवं दीनदयाल चलित वाहन डॉक्टर कटारिया एवं पूरा स्टाफ सहित पुलिस विभाग की रिस्पांस टीम भी साथ में मौजूद रहे
Home
धार
सरदारपुर~स्वास्थ विभाग टीम द्वारा सरदारपुर नगर में चलाया गया सर्वे अभियान~~
बाहरी व्यक्तियों की जांच पड़ताल की~~
मयंक कुमार जायसवाल की रिपोर्ट7354767875~~
Post A Comment: