बड़वानी~होम आइसोलेशन में नही रहने वाले दो ड्रायवरो पर हुई एफआईआर~~


बड़वानी  /ग्राम पंचायत सिलावद सचिव श्री गिरधर अहिरे की रिपोर्ट पर पाटी थाने में दो ड्रायवर फिरोज पिता सजाउद्दीन मंसूरी उम्र 48 वर्ष एवं सादिक उर्फ अमीर पिता आबिद मंसूरी आयु 32 वर्ष निवासी सिलावद के विरूद्ध धारा 144 का उल्लंघन करने पर धारा 188, 269, 270 का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। दोनो ड्रायवरो के विरूद्ध यह कार्यवाही उन्हें होम आइसोलेशन में रहने की सलाह नही मानने के कारण की गई है।
पुलिस की रिपोर्ट से प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त दोनो ड्रायवरो को 26 मार्च को कर्नाटक से सिलावद आने पर उनका स्वास्थ्य परीक्षण करने के उपरान्त उन्हें 15 दिन होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई थी, किन्तु उक्त दोनो ड्रायवर इसे नही मानते हुये पुनः कर्नाटक चले गये थे। जहाॅ से वे पुनः 6 अप्रैल को वापस सिलावद आये एवं इधर - उधर घूमने लगे, जिस पर से उनके विरूद्ध यह कार्यवाही 7 अप्रैल को की गई है।


Share To:

Post A Comment: