बड़वानी~अब साॅंची की 4 वाहनो से घर - घर होगा दूध का वितरण~~

बड़वानी/जिले में चल रहे टोटल लाॅक डाउन के दौरान लोगो को घर  बैठे साॅची का दूध वितरित करवाने की व्यवस्था की गई है। लोगो के सहयोग एवं सुविधा को देखते हुये अब घर - घर दूध वितरण करने का कार्य 4 वाहनों द्वारा किया जायेगा। जबकि पहले यह कार्य एक ही वाहन के माध्यम से होता था ।
साॅची के स्थानीय प्रबंधक से प्राप्त जानकारी अनुसार एसडीएम बड़वानी सुश्री अंशु जावला के आदेश पर प्रारंभ की गई इस घर पहुंच सेवा की सफलता को देखते हुये अब नगर में घर - घर दूध वितरित करने के कार्य में 4 वाहन संलग्न किये गये है। उन्होने बताया कि घर पहुंच इस सेवा के कारण जहाॅ पहले साॅची पाइंटो से 31 सौ लीटर दूध वितरित होता था, वही अब 37 सौ लीटर दूध वितरित होने लगा है।
उन्होने बताया कि इस घर पहुंच सेवा का लाभ यदि और कोई परिवार लेना चाहता है तो वह श्री भुवानीराम यादव मोबाईल 8878828710, श्री विनित गुप्ता मोबाईल नम्बर 9993968330, श्री लव कुमरावत मोबाईल नम्बर 9669344824, श्री राजू वर्मा मोबाईल नम्बर 8823075913, श्री कुलदीप मालवीय मोबाईल नम्बर 9907754444 पर काॅल करके अपनी आवश्यकता नोट करा सकता है। जिससे उनके घर भी समय पर दूध उपलब्ध कराया जा सके ।


Share To:

Post A Comment: