बड़वानी~पहले दिन 24 लोगो ने घर बैठे मंगाया किराना सामान ~~

बड़वानी /जिले में टोटल लाॅक डाउन के मद्देनजर लोगो को घर बैठे किराना सामग्री मंगाने की दी गई सुविधा का लाभ पहले दिन 24 लोगो ने आर्डर देकर उठाया है। वही दूसरे दिन इस सेवा का लाभ लेने हेतु 19 लोगो ने अपने आर्डर बुक करवाये है।
एसडीएम बड़वानी सुश्री अंशु जावला से प्राप्त जानकारी अनुसार टोटल लाॅक डाउन के मद्देनजर लागू धारा 144 के तहत लोगो का किराना दुकानो पर भी जाना पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है। नगर पालिका के माध्यम से किराना सामान की डिलेवरी प्रातः 8 से 11 बजे तक घर - घर की जा रही है । इसके लिये नगर के वार्ड क्रमांक 1 से 6 के लिये श्री गोविन्द सोनी मोबाईल नम्बर 9893801684, वार्ड क्रमांक 7 से 12 के लिये श्री रामकरण डावर मोबाईल नम्बर 9174361255, वार्ड क्रमांक 13 से 18 के लिये श्री शैलेश मायरिया मोबाईल नम्बर 9424007065 तथा वार्ड क्रमांक 19 से 24 के लिये श्री अंकित पुरोहित मोबाईल नम्बर 7828670132 को नोडल अधिकारी बनाया गया है। नोडल अधिकारी के मोबाईल नम्बर पर प्रतिदिन दोपहर 12 से 4 बजे तक आर्डर बुक कराया जा सकेगा। जिसकी सप्लाई दूसरे दिन प्रातः 8 से 11 बजे तक की जा सकेगी । एक परिवार सप्ताह में एक बार ही अपना आर्डर बुक करा सकेगा।
इसी प्रकार दूध की डिलेवरी का समय प्रातः 7 से 10 बजे तक एवं शाम 7 से 8 बजे तक रहेगा। दूध को भी लेने हेतु कोई दुकान या डेयरी तक नही जा सकेगा। उक्त अवधि में इनका वितरण भी घर - घर ही किया जायेगा ।


Share To:

Post A Comment: