छतरपुर~सामाजिक दायरा निभाएं, कोरोना को हराएं ~ संदीप गुप्ता ~~
छतरपुर:- जनपद पंचायत राजनगर अंतर्गत ग्राम डहर्रा में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की सुरक्षा के लिए सन्दीप गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष साक्षरता संविदा प्रेरक मोर्चा भोपाल मप्र द्वारा के प्रति नवसाक्षर एवं ग्रामवासियों के समक्ष शोषल डिस्टेनसिंग को अत्यंत प्रभावी ढंग से प्रेरक शिक्षक ने प्रस्तुत किया..
एक ओर इस वैश्विक महामारी से पूरा विश्व लड़ रहा हैं हमारा देश भी इस महामारी के प्रति समर्पण भाव से लगा हुआ हैं उसी देश के देशवासी होने के नाते हमारा भी कर्तव्य बनता हैं कि हम भी सपने देश के प्रति एवं प्रेरक होने के नाते भी अपनी प्रेरणा को अपनी पंचायत में अपने पंचायतवाशियो के साथ साझा करें ..
बता दें की प्रेरक शिक्षक द्वारा पूर्व में भी पोलियो अभियान हो या फाइलेरिया अभियान हमनें अपनी उपयोगिता हर जगह सिद्ध की ठीक उसी प्रकार हम इस महामारी में अपनी ग्राम पंचायत का विशेष ध्यान रखेंगें
एक ओर जहाँ प्रेरक शिक्षक सेवा बहाली के लिए प्रयासरत हैं तो बहि दूसरी ओर प्रेरक शिक्षक अपनी ग्राम पंचायत में अपने नवसाक्षरों एवं ग्रामवासियों से आग्रह कर रहे हैं कि आप अपने-अपने घरों से बाहर न निकलें शोषल डिकटेंशन (सामाजिक दायरा) बनाएं रखें , सभी ग्रामवासी चेहरे पर मास्क लगाएं और दिन में कई बार लगभग 20 सेकेंड तक अपने हाथों को अच्छी तरह से साबुन या सेनेटाइजर से धोएं तभी हम इस महामारी पर विजय पा सकते हैं ..लेकिन सबसे ज्यादा सज़ग सामाजिक दूरी बनाने का प्रयास करें
*मोर्चा हर मोड़ पर प्रयास जारी रखेगा... अहिरवार*
राजेश अहिरवार प्रदेश सचिव सह जिला अध्यक्ष साक्षरता संविदा प्रेरक मोर्चा ने बताया कि वर्तमान परिस्थिति को दृष्टिगत रखते हुए ग्राम पंचायत स्तर पर 2 वर्ष से निष्कासन की मार झेल रहे प्रेरक शिक्षक ग्राम पंचायतों में कोरोना वायरस कोविड-19 को पूर्ण रूप से समाप्त करने में सहयोग कर रहें हैं ..।
Post A Comment: