बड़वानी~बंदियो ने बनाया सेनेटाइजर सावर~~
बड़वानी / केन्द्रीय जेल बड़वानी में निरूद्ध बंदियो एवं जेल पदाधिकारियों ने मिलकर कोरोना वायरस से बचाव के लिये सेनेटाइजर सावर बनाया है। स्थानीय संसाधनो से नाममात्र के शुल्क पर बने इस सावर के मध्य से गुजरने पर सम्पूर्ण शरीर पर कीटनाशक दवाईयों का स्प्रे एक समान होता है। जिसके कारण कपड़े, सिर पर चिपके कोरोना वायरस के अंश भी दवाईयों के प्रभाव से बच नही पाते ।
जेल अधीक्षक श्री डीएस अलावा से प्राप्त जानकारी अनुसार इस सावर को जेल के पहले एवं दूसरे गेट के मध्य स्थापित किया गया है। जिससे जेल के अंदर प्रवेश करने वाला बंदी, पदाधिकारी का सम्पूर्ण शरीर सेनेटाइज हो सके ।
Post A Comment: