*झाबुआ~कोरोना वायरस महामारी के चलते सरकारी बैंक कर्मचारी छलका रहे थे जाम पर जाम*~~

*सहकारिता बैंक में शराब पीने के बाद  दो शासकीय कर्मचारी निलंबित*~~

झाबुआ से दशरथ सिंह कट्ठा ब्युरो... 9039452025~~

झाबुआ - पूरा देश कोराना वायरस महामारी के चलते बवंडर मच्चा हुआ हैं ! कोरना वायरस के चलते शासन प्रशासन द्वारा शासकीय कर्मचारियों की आपातकालीन ड्यूटी लगाई गई हैं ! वही जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्या झाबुआ की शाखा थांदला में दिनांक 3 अप्रैल 2020 को शाखा प्रबंधक पारसीह मुनिया एवं प्रभारी शाखा पर्यवेक्षक संस्था प्रबंधक काकनवानी गुलाब सिंह निनामा एवं सहकारी सोसायटी के कर्मचारीयो ने कार्यस्थल थांदला शाखा में शराब का व्यसन कर रहे थे। उक्त पूरी घटनाक्रम के छायाचित्र भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए। उक्त घटना की पुष्टि के बाद सहकारी जिला प्रशासन द्वरा स्पष्ट करते हुए। उक्त व्यक्तियों को आरोपित करते हुए सहकारी संस्था नियम 52 ( 1.1 )एवं 1.2)  के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से उक्त व्यक्ति को निलंबित किया गया इनकी जगह पर मेघनगर शाखा प्रबंधक मन्नू सिह खतेडिया कार्यभार दिया गया।


Share To:

Post A Comment: