बड़वानी~अन्त्योदय एवं प्राथमिकता वाले परिवार के सदस्यों को मिलेगा 10 किलो चावल~~
बड़वानी /सरकार ने अन्त्योदय एवं प्राथमिकता वाले परिवार के प्रत्येक सदस्य को प्रतिमाह 5 किलो चावल निःशुल्क वितरित करने का आदेश दिया है। इसके तहत पात्र लोगो को उचित मूल्य की दुकान से अप्रैल एवं मई माह का एक मुश्त 10 किलो चावल मिलेगा ।
जिला आपूर्ति अधिकारी श्री बी के कोष्ठा से प्राप्त जानकारी अनुसार शासन ने इसके लिये जिले को 7328.995 मेट्रिक टन खाद्यान्न का आवंटन दिया है। उन्होने बताया कि कलेक्टर श्री अमित तोमर ने समस्त उचित मूल्य की दुकानों के सेल्समेन को निर्देशित किया है कि वे अप्रैल माह में ही अन्त्योदय एवं प्राथमिकता वाले परिवारों को उनके राशन कार्ड में दर्ज प्रत्येक सदस्य के मान से दो माह का 10 किलो चावल निःशुल्क वितरित करना सुनिश्चित करें । अगर इस कार्य में कही से कोई शिकायत प्राप्त हुई तो दोषियों पर तत्काल कठौर कार्यवाही की जायेगी ।
Post A Comment: