*बड़ी खट्टाली~लॉकडाउन के चलते आज महावीर जयंती पर नहीं निकाली शोभायात्रा*~~
*जैन समुदाय के लोगो ने घर पर ही मनाई महावीर जयंती*~~
बड़ी खट्टाली :-आज सोमवार को जैन धर्म के चौबीसवें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी की जयंती श्रद्धालुओं ने घर में ही मनाई। जैन समुदाय के घरों पर थाली एवं ताली बजा कर उत्साह का जाहिर किया। लॉकडाउन के चलते जैन आचार्यों ने सभी से घरों में ही जयंती मनाने का आह्वान किया था। अहिंसक क्रांति के जनक, जियो और जीने दो का संदेश सारे संसार को देने वाले जैन धर्म के चौबीसवें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक इस वर्ष कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी के चलते ग्राम में श्रद्धालुओं ने घर पर ही मनाया। समाज के लोगों ने एक-दूसरे को सोशियल मीडिया पर ही बधाई संदेश व शुभकामनाएं दी।
Home
अलीराजपुर
*बड़ी खट्टाली~लॉकडाउन के चलते आज महावीर जयंती पर नहीं निकाली शोभायात्रा*~~
*जैन समुदाय के लोगो ने घर पर ही मनाई महावीर जयंती*~~
Post A Comment: