*धार~संस्था जय हो द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना लाक डाउन मे शहर में  अपनी सेवाएं दे रहें जांबाज पुलिस कर्मियों को गुलाब का फुल देकर कृतज्ञता प्रकट की*~~

धार , धार शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था"" संस्था जय हो "" द्वारा जांबाज सिपाहियों का करा सम्मान
          वैश्विक महामारी कोरोना के कारण पूरे देशवासी लाक डाउन मे  अपने घरों में कैद है ऐसे समय हमारे लिए अपनी जान को जोखिम में डालकर सेवा दे रहे पुलिसकर्मियों का संस्था जय हो  द्वारा करा सम्मान इस अवसर पर संस्था के सदस्यों द्वारा जांबाज पुलिस पुलिसकर्मियों का आभार व्यक्त करा गया  और उन्हें  गुलाब के फूल देकर उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई इस अवसर पर संस्था के  डॉ अशोक शास्त्री , धर्मेंद्र जोशी , नवीन चौहान , संजय शर्मा ,  पार्थ शास्त्री , नवीन गर्ग , निलेश जोशी , गोटू शुक्ला आदि सदस्य उपस्थित थे । उक्त जानकारी संस्था जय हो के निलेश जोशी ने दी ।


Share To:

Post A Comment: