*बड़ी खट्टाली~बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अपने अपने घरो पर झंडा फहराकर कर मनाया 40 वा स्थापना दिवस*~~
*पहली बार पार्टी के स्थापना दिवस पर नही हुआ कोई समारोह* ~~
बड़ी खट्टाली :- भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की ओर से जारी किए गए संदेश में कार्यकर्ताओं से अपील की गई थी कि सभी कार्यालयों और कार्यकर्ता अपने अपने घरो में रहकर पार्टी का नया झंडा फहराये। साथ ही इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख़याल रखा जाए।
पार्टी के दिशा निर्देशों का पालन कर आज ग्राम बड़ी खट्टाली में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ ने सोमवार को अपने-अपने घरो पर ही पार्टी का झंडा फहराया। अपने-अपने घरो से ही भारत माता की जय के नारे भी लगाए। दरअसल यह पहला अवसर होगा जब पार्टी के स्थापना दिवस पर कोई समारोह नहीं हुआ। छह अप्रैल को ही भाजपा की स्थापना वर्ष 1980 को हुई थी। इस दिन को अब तक धूमधाम से मनाया जाता रहा था। लेकिन कोरोना वायरस जैसी महामारी व लॉकडाउन के चलते सोमवार को भाजपा का स्थापना दिवस घर पर ही पार्टी का झंडा फहराकर व भारत माता की जय के नारे लगाकर बड़े हर्षोल्लास से मनाया।
Home
अलीराजपुर
*बड़ी खट्टाली~बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अपने अपने घरो पर झंडा फहराकर कर मनाया 40 वा स्थापना दिवस*~~
*पहली बार पार्टी के स्थापना दिवस पर नही हुआ कोई समारोह* ~~
Post A Comment: