बड़वानी~महिला बाल विकास विभाग में कार्यरत कर्मियो ने जमा कराये 1.54 लाख रूपये~~

बड़वानी  /मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान के आव्हान पर महिला एवं बाल विकास विभाग बड़वानी में कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियो ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में एक दिन के वेतन के 1 लाख 54 हजार 600 रूपये की राशि जमा कराई है।
विकासखण्ड कर्मियो द्वारा जमा कराई गई 20 लाख से अधिक की राशि
बड़वानी खण्ड शिक्षा के अधिकारियों, कर्मचारियो ने भी मुख्यमंत्री सहायता कोष में अपने एक दिन के वेतन की 20 लाख 2 हजार 495 रूपये की राशि स्वेच्छा से जमा कराई है। इसमें शासकीय कन्या हाईस्कूल बड़वानी की प्राचार्य श्रीमती रचना पुरोहित द्वारा 75 हजार रूपये का एवं कार्यालयीन लेखा श्री विरेन्द्रसिंह चैधरी द्वारा 21 हजार रूपये का अंशदान दिया गया है। कन्या हाई स्कूल के प्राचार्य श्रीमती रचना पुरोहित ने लगभग 75 हजार रूपये मूल्य के पीपीई किट भी क्रय कर स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध करवाये गये है।


Share To:

Post A Comment: