बड़वानी~निराश्रित व अस्थाई रहने वालो को दिया जा रहा है 5 किलो निःशुल्क अनाज~~

बड़वानी / कोरोना वायरस के मद्देनजर लागू टोटल लाॅक डाउन के दौरान निराश्रित व ऐसे लोग जो लाॅक डाउन के कारण यहाॅ पर रूक गये है एवं उनका अस्थाई रोजगार समाप्त हो गया है। उन्हें चलित वाहनो के माध्यम से 4 किलो गेहूॅ एवं 1 किलो चावल प्रति सदस्य के मान से निःशुल्क दिलवाया जा रहा है। अगर और कोई भी निराश्रित इस लाभ से वंचित रह गया है तो वह कन्ट्रोल रूम के फोन नम्बर 07290 - 222028, 07290 - 224966 तथा मोबाईल नम्बर 9301252534, 9301267037 पर अपनी जानकारी दर्ज करवाये । परीक्षण के उपरान्त पात्रता सिद्ध होने पर उसे भी इस योजना का लाभ दिलवाया जायेगा ।


Share To:

Post A Comment: