हरदा ~खिरकिया कोटवार से गाली गलौच और मारपीट, पुलिस ने 5 लोगो पर दर्ज किया मामला~~

अंकुश विश्वकर्मा हरदा ~~

खिरकिया। लाकडाउन का पालन करने के लिए कोटवार द्वारा बार बार समझाइस दिए जाने के बावजूद घरो से बाहर निकलकर कोटवार से गाली गलौच किए जाने पर छीपाबड़ पुलिस द्वारा 5 लोगो पर एफआईआर दर्ज की गई। जानकारी के अनुसार ग्राम टेमलाबाड़ी के कोटवार गोविंद द्वारा घर से बाहर निकलकर इकट्ठा ना होने के लिए कुछ लोगो को समझाइस दी गई। बावजूद उसके बार बार घरो से बाहर निकल रहे थे, वही कोटवार के साथ गाली गलौच भी की गई। मामले को लेकर एसडीओपी राजेष सुल्या, टीआई ज्ञानू जायसवाल, एसआई अविनाष पारधी, मनीष चौधरी अपने दल के साथ गांव में पहुंचेे। कोटवार की षिकायत पर पुलिस द्वारा आरोपी रहीम, सुल्तान, अकलीम, संदीप, फारुख सभी निवासी ग्राम टेमलाबाड़ी के विरूद्ध कोरोना संक्रमण के चलते धारा 144 का आरोपियों द्वारा इकट्ठा होकर उल्लंघन करने एवं मारपीट करने को लेकर धारा 294, 506, 34, 269, 188 भादवि तथा 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया। 


Share To:

Post A Comment: