*ऩेमावर~परिजनों ने अपने बच्चों के इलाज के लिए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के सामने फैलाए हाथ* ~~

अनिल उपाध्याय ऩेमावर,~~

मध्यप्रदेश के देवास जिले के नेमावर में शनिवार को आचार्य संत विद्यासागर महाराज के दर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त करने पहुंची
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से यहां पहुंचे कुछ परिजनों ने अपने बच्चों की जान के लिए भीख मांगी ओर कहा की  हमारे बच्चों की भगवान आप ही हो आपको बता दें DM muscular dystrophy नामक बीमारी से ग्रसित है मध्य प्रदेश के 10000 बच्चे पूरे भारत में लगभग 10 से 1200000 बच्चे इस बीमारी से पीड़ित है
यह बीमारी भारत के लिए अभिशाप बनी हुई है इससे पीड़ित बच्चा बीमारी से बच्चा 7 से 8 वर्ष की उम्र से ही बच्चा व्हीलचेयर पर आ जाता है और 15 से 20 वर्ष की उम्र में उसका देहांत हो जाता है हमारे बच्चों का इलाज सरकार अपने खर्च पर करवाए क्योंकि हमारी आर्थिक स्थिति अत्यधिक कमजोर है जिसका उपचार वर्तमान में भारत में साइंटिस्ट आरके गर्ग मुंबई नानावटी हॉस्पिटल मुंबई में जीन थेरेपी शुरू कर रहे हैं।
साइंटिस्ट श्री सुरजीत सिंह सिन्हा कोलकाता पश्चिम बंगाल DMD Muscular dystrophy की दवाई बनाने का 100% दावा किया है मस्कुलर डिस्ट्रॉफी बीमारी को भारत आयुष्मान योजना में शामिल करें एवं सभी शासकीय योजनाओं में शामिल करें जिसे बीमारी से पीड़ित बच्चे एवं परिवार लाभ प्राप्त कर सके उक्त आवेदन इस बीमारी से बच्चे पीड़ित परिवार ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ  हर्षवर्धन  जी को  पत्र लिखकर आवेदन देकर अवगत कराया केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि इस बीमारी और इस भारत में फैले अभिशाप को जड़ से मिटाया जाए इस बीमारी से जुड़े तत्वों के बारे में नेमावर  सिद्धक्षेत्र पहुंचे परिजनों ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया हम यह लड़ाई उन लाखों बच्चों के लिए लड़ने जा रहे हैं जो कि भारत के लिए अभिशाप बना हुआ है हम लाखों परिवार के लोग जनवरी में दिल्ली में एक आमरण अनशन भी करेंगे सरकार को जगाने के लिए इस अभिशाप बीमारी को भारत से दूर करने के लिए या बीमारी भारत के माथे पर कलंक है सरकार को इस ओर विशेष ध्यान देना चाहिए विजुअल अपनी सुविधा सुनाते हुए पीड़ित परिवार मंत्री स्मृति ईरानी को बच्चे की पीड़ित मा जो कि सिर्फ आवेदन देने सैकड़ों किलोमीटर से नेमावर पहुंची थी!


Share To:

Post A Comment: