बड़वानी/पलसूद~*एसडीएम द्वारा कॉपी चेक अभियान मे स्कूल का किया निरिक्षण, उपस्थित सभी विद्यार्थियों की सभी विषय की कापियों का सूक्ष्म परिक्षण किया गया*~~

*पलसूद से संवाददाता उमर फारूक शैख़ की रिपोर्ट*~~

पलसूद :- नगर की मावि कन्या पलसूद स्कूल का एसडीएम वीरसिंह चौहान द्वारा कॉपी चेक अभियान मे निरिक्षण किया गया। दर्ज 281 मे से 213 छात्राएं उपस्थित थी सभी छात्राओं की सभी विषय की कक्षावार कॉपी देखी गयी ।1204 कॉपिया शिक्षकों द्वारा चेक की गयी पायी गयी 74 कॉपिया हिंदी व सामाजिक विज्ञानं की चेक नहीं की गयी थी उपस्थित शिक्षिकाओं को प्रतिदिन चेक करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए ।जनशिक्षक एससी. राठौड़ व उपस्थित अतिथि शिक्षकों, शिक्षिकाओं ने कॉपिया एकत्र की व देखा गया। विद्यार्थियों की आओ करें सींखे वर्क बुक भी बच्चों की देखि गयी व गलत होने पर गोला लगाकर त्रुटि सुधार कर सही करने व नियमित त्रुटि सुधार जाँच सम्बंधित विषय शिक्षकों को निर्देशित किया गया। बच्चों से किताब पढ़ाई गयी बच्चों ने पढ़कर बताया इस दौरान छात्राओं ने कविताये, भाषण भी छात्राओं के समक्ष प्रस्तुत किये गए। एसडीएम द्वारा 100-100 रूपए के नगद पुरष्कार देकर प्रोत्साहित किया गया ।
एसडीएम ने छात्राओं के साथ बैठकर मध्यान्न भोजन भी किया।
भ्रमण के दौरान प्राथ. विद्यालय सिकलीगर फल्या पलसूद स्कूल एवं आंगनवाड़ी का निरिक्षण मे  किचन शेड मे एक व्यक्ति के निवास करने पर फल्या वासियो को उसे कक्ष खाली करने हेतु निर्देशित किया गया नगर मे लिटिल फ्लावर स्कूल के पास हुवे अतिक्रमण का जायजा लिया व पटवारी ललित बोरसे को रजिस्ट्री जाँच करने हेतु निर्देश दिए गए, नगर के चापड़िया मोहल्ला मे भी दौरा कर मौका मुआयना किया गया निरिक्षण के समय प्राचार्य केएच. शेख, सीएसी सुरेशचंद्र राठौड़, देवकीनंदन राठौड़ ,स्टॉफ उपस्थित थे वही प्रावि सिदड़ी स्कूल का सुनील सोलंकी महिला एवं बालविकास परियोजना अधिकारी बड़वानी द्वारा निरिक्षण कर कॉपिया चेक की स्थति,वर्क बुक जाँच, लर्निंग लेवल, बच्चों से प्रश्न पूंछकर उत्तर लिए गए जनशिक्षक द्वारा प्रावि अच्छालिया फल्या, पटेल फल्या पलसूद स्कूल का ऑब्जरवेशन कर कॉपिया चेक, वर्क बुक की जानकारी ली गयी।


Share To:

Post A Comment: