*मनावर ~मनावर के समीप ग्रामों में आबकारी विभाग द्वारा दबिस देकर करीब 280 लीटर हाथभट्टी मदिरा तथा 23,200 किलो लहान जप्त किया*~~
*11 लाख 88 हजार रुपये मूल्य की शराब व लहान जप्त कर नस्ट कि गई* ~~
*धार जिले में अभी तक सर्वाधिक मात्र में अवैध शराब जप्त कि जा चुकी है।*~~
निलेश जैन मनावर ~~
आज 7 दिंसबर को धार कलेक्टर श्री श्रीकांत बनोट के निर्देशन एवं सहायक आबकारी आयुक्त जिला धार श्री नागेश्वर सोनकेशरी के निर्देशन में धार जिले के मनावर के समीप ग्राम कालीकिराई एवं गुलाटी दोनों गांवों में दबिश देकर 280 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त कर 23 हजार 200 किलोग्राम महुआ लहान सैंपल लेकर मौके से जप्त कर नष्ट किया गया। मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क)(च) के 15 प्रकरण एवं धारा 34(2) का 01 कुल 16 पंजीबद्ध किए जप्त की गई। हाथ भट्टी मदिरा एवं नष्ट किए महुआ लहान का मूल्य 11 लाख 88 हजार रुपये है। उपरोक्त कार्यवाही मे सहायक जिला आबकारी अधिकारी गोपाल सिंह राठौड़, राजेश जैन ,चंदन सिंह मीणा, दिलीप कनासे, शंभू दयाल जाटव, प्रशांत मंडलोई आबकारी उपनिरीक्षक वृत मनावर एस एन सिंगनाथ एवं धार जिले का समस्त स्टाफ का सरहानीय योगदान रहा।
Home
धार
*मनावर ~मनावर के समीप ग्रामों में आबकारी विभाग द्वारा दबिस देकर करीब 280 लीटर हाथभट्टी मदिरा तथा 23,200 किलो लहान जप्त किया*~~
*11 लाख 88 हजार रुपये मूल्य की शराब व लहान जप्त कर नस्ट कि गई* ~~
*धार जिले में अभी तक सर्वाधिक मात्र में अवैध शराब जप्त कि जा चुकी है।*~~
निलेश जैन मनावर ~~
Post A Comment: