*अलीराजपुर~राष्ट्रीय पत्रकार सम्मान महासमारोह  के अभिनव कार्यक्रम में होगा हर पत्रकार का अभूतपूर्व सम्मान*~~

✍🏻जुबेर निज़ामी की रिपोर्ट ✍🏻
अलीराजपुर 📲9993116518~~

आलीराजपुर : राष्ट्रीय पत्रकार सम्मान महासमारोह में पधारे समस्त साथियों के लिए अभूतपूर्व सम्मान आयोजित किया गया है। इस अभिनव कार्यक्रम में उपस्थित हर पत्रकार साथी का बैच, गोल्ड मेडल, बेहतरीन शील्ड, सम्मान पत्र से सम्मानित किया जाना है। भारतीय मीडिया जगत में पत्रकारिता के सशक्त हस्ताक्षर प्रख्यात संपादक पत्रकारो एवं सुप्रसिद्ध राजनीतिक हस्तियों के बीच हर पत्रकार साथी का सम्मान होना इस कार्यक्रम की गरिमा में अभिवृद्धि करेगा साथ ही पत्रकारिता जगत के  ईतिहास में पहला गौरवशाली कार्यक्रम भी साबित होगा। इस कार्यक्रम में सभी पत्रकार साथियों के उपस्थित होने की अपील कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री हीरालाल अलावा ने की हैं।


Share To:

Post A Comment: