बड़वानी~कापी चेकिंग अभियान के दौरान कलेक्टर ने चेक किया जिले के सबसे दुर्गम स्थान खेरवानी के स्कूल को ~~
बड़वानी /प्रदेश व्यापी कापी चेकिंग अभियान के तहत कलेक्टर श्री अमित तोमर ने जिले के सबसे पिछडे विकासखण्ड पाटी के दुर्गम ग्राम खेरवानी पहुंचकर प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया । इस दौरान पैदल चलकर पहाड़ी पर स्थित स्कूल पहुंचे कलेक्टर ने जहाॅ विद्यार्थियो से चर्चाकर उनके शैक्षणिक स्तर की जांच की, वही उनके साथ क्रिकेट खेलकर उन्हे प्रोत्साहित भी किया। साथ ही विद्यार्थियों की कापियों का निरीक्षण कर, शिक्षको की भी गतिविधियो का मूल्यांकन स्थल पर ही किया। साथ ही उन्होने शासन द्वारा निर्धारित प्रपत्र में भी स्कूल संबंधित जानकारी संकलित की ।
शुक्रवार को प्रदेशव्यापी कॉपी चेकिंग अभियान अंतर्गत पाटी विकासखण्ड के दूरस्थ ग्राम खेरवानी की शासकीय प्राथमिक और माध्यमिक शाला का कलेक्टर श्री अमित तोमर ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने शाला में बच्चो की शैक्षणिक गुणवत्ता, एवं बच्चो की वर्क बुक, नोट बुक में उनके द्वारा किये गए कार्य, गृह कार्य एवं शिक्षको के द्वारा बच्चों की कापी चेक की गई है या नही, विद्यार्थियों की त्रुटियों का सुधार किया है या नही, विद्यार्थियों की त्रुटियों को शिक्षकों के द्वारा सही किया गया है या नही, अपनी टीप पर शिक्षकों ने हस्ताक्षर किया है या नही यह देखा। इस दौरान कलेक्टर ने शाला के विद्यार्थी मास्टर विजय, विशाल, असीराम से अंग्रेजी में उनके नाम भी बोर्ड पर लिखवाकर देखा। इस दौरान विद्यार्थियों के द्वारा सही-सही नाम लिखने पर कलेक्टर ने स्वयं एवं बच्चों से भी तालियां बजवाकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान कलेक्टर विद्यार्थियों के आग्रह पर जहां उनके साथ क्रिकेट भी खेला वही उनके साथ बैठकर मध्यान्ह भोजन भी ग्रहण कर खाने के स्तर का आंकलन किया। इस दौरान कलेक्टर ने शिक्षकों से खेल-खेल में विद्यार्थियों को कठिन विषयों को रोचक ढंग से पढ़ाने हेतु निर्धारित गतिविधियां भी करवाकर देखा।
स्कूल के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने शिक्षक श्री अश्विन गीते, सुश्री सानु डावर, श्री महेश सोलंकी के द्वारा यह बताने पर कि शाला में पेयजल की कमी है। अगर पास में स्थित हेण्डपंप में सिंगल फेस मोटर लग जाती है तो इससे शाला संचालन में ओर सुविधा होगी। वही स्कूल में विद्युत कनेक्शन की मांग पर कलेक्टर ने मौके पर ही उपस्थित बीईओं श्री एमएम खांन, बीआरसी पाटी श्री प्रफुल्ल पुरोहित, बीएसी श्री हेमेन्द्र मालवीय को निर्देशित किया कि वे अविलंब स्कूल में विद्युत कनेक्शन की कार्यवाही करेंगे साथ ही जिला स्तर से नवीन स्कूल भवन का प्रस्ताव भी बनवाकर उच्च कार्यालय को प्रेषित करायेंगे। साथ ही कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित ग्राम वासियों को आश्वस्त किया कि वे शीघ्र ही पीएचई के माध्यम से हेण्डपंप में सिंगल फेस मोटर डलवाकर स्कूल में पर्याप्त पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करायेंगे। इस दौरान कलेक्टर ने अपने तरफ से स्कूल के समस्त विद्यार्थियों को एक-एक स्कूल बेग देने की घोषणा की।
Home
बड़वानी
बड़वानी~कापी चेकिंग अभियान के दौरान कलेक्टर ने चेक किया जिले के सबसे दुर्गम स्थान खेरवानी के स्कूल को ~~
Post A Comment: