बड़वानी~महिलाओ के जज्बे को देखकर कलेक्टर ने ग्राम में पहुंचकर की पीएलए बैठक मे शिरकत~~

बड़वानी /शुक्रवार को विकासखण्ड पाटी के दुर्गम ग्राम खेरवानी में पहल जन सहयोग विकास संस्थान ने एकजुट संस्था के साथ मिलकर पीएलए कार्यक्रम किया। इस कार्यक्रम में कलेक्टर श्री अमित तोमर ने भी ग्रामवासियों के साथ सहभागिता की।
इस कार्यक्रम में शामिल हुए कलेक्टर ने बताया कि गांव की बहने मुझे निमंत्रण देने आई थी इस दौरान उनकी साफगोई बातों से प्रभावित होकर मैं इस कार्यक्रम में उपस्थित हुआ हूं।  कार्यक्रम के दौरान ग्राम की महिलाओं ने आकर्षक एवं सरल तरीके से उपस्थित ग्रामवासियों को बताया कि किस प्रकार घर में डिलेवरी करवाने पर जच्चा बच्चा के जान पर बन आती है। अगर यही डिलेवरी हम संस्थागत करवाये तो किस प्रकार कार्य सरल होकर जच्चा बच्चा को जिंदगीभर लाभ पहुंचाता है। वही इससे मातृ एवं शिशु मृत्यु दर भी रोकने में मदद मिलती है। इस दौरान महिलाओं ने नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत कर स्वास्थ्य विभाग की एएनएम के माध्यम से मिलने वाली सुविधाओं में ग्राम वासियों के सहयोग देने पर होने वाले सकारात्मक प्रभाव का चित्रण भी प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर ने मौके पर ही उपस्थित महिलाओं की प्रस्तुति की प्रशंसा करते हुए उपस्थित ग्रामवासियों को बताया कि आगामी एक सप्ताह में उनकी ग्राम पंचायत मुख्यालय सेमलेट में डिलेवरी पाईंट की सुविधा उपलब्ध करा दी जायेगी। अतः सभी लोग अपने स्तर से भी प्रयास करे कि शत प्रतिशत डिलेवरी संस्थागत ही हो।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अनिता सिंगारे ने बताया कि ग्राम सेमलेट की विशेष स्थिति को ध्यान में रखते हुए यहां पर सप्ताह में दो बार टीकाकरण की विशेष व्यवस्था की जायेगी। वही एकजुट संस्था के श्री मनीष ने भी बताया कि संस्था के प्रयासों से ग्रामवासी जिस प्रकार से जुड़कर कार्य एवं पहल कर रहे है। उसका सकारात्मक प्रभाव निश्चित तौर से क्षेत्र में दिखाई देने लगेगा। जिससे मातृ एवं शिशु मृत्यु को कम करने में मदद मिलेगी। इस दौरान पहल संस्था के सचिव श्री प्रवीण गोखले ने बताया कि उनकी संस्था हर तरह से समुदाय को शामिल करते हुए समस्याओं के पहचान को प्राथमिकता देती है। क्योंकि संस्था का मानना है कि समुदाय के पास हर समस्या का निराकरण होता है। जरूरत है सिर्फ उन्हे प्रोत्साहित करने की । कार्यक्रम का संचालन प्रभावी तरीके से आशा सहयोगिनी श्रीमती सीमा टिकले द्वारा किया गया। वही आभार प्रदर्शन जिला समन्वयक श्री राहुल पण्डित द्वारा किया गया।


Share To:

Post A Comment: