*मनावर ~नःपाः से पाँलिथीन का ढेर नष्ट करने की मांग की गई*~~
                       
निलेश जैन मनावर ~~

यहां जेल रोड़ के पीछे माडल स्कूल के निकट नगर पालिका द्वारा जो ट्रेचिंग ग्राउण्ड़ बनाया गया है । वहां पर पॉलिथीन का ढेर लगा रहता है। नगर की अधिकाश गायें चरने के लिए पॉलिथीन के ढेर के आस-पास जमा हो जाती है। गोकुलधाम गौशाला के रविन्द्र पाटीदार ने बताया कि पॉलिथीन खाने से कुछ गायों की पूर्व में नगर में मृत्यु हो चूकि है। यदि पॉलिथीन के ढेर ऐसे ही जमा होते रहे तो गायों के अस्तित्व पर ही संकट आ जाएगा। नगर पालिका को चाहिए कि पॉलिथीन के ढेर को या तो जला दिया जाए या फिर जमीन में नष्ट किया जाए।


Share To:

Post A Comment: