*मनावर ~प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष रंजना बघेल ने अतिक्रमण मूहिम रोकने हेतु कि प्रशासन से वार्तालाप*~              

निलेश जैन मनावर ~~

नगर में अतिक्रमण हटाआेंं मुहीम के कारण व्यापारियों ने बंद का जो आव्हान किया था । उसके तहत प्रातः नगर की दुकाने बंद थी। लेकिन प्रशासन की चेतावनी के बाद नागरिको ने अपनी दुकाने खोलना शुरू कर दिया। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक रंजना बघेल ने व्यापारियों और कार्यकर्ताओं के साथ आज 20 अगस्त मंगलवार को एसडीएम कार्यालय में जाकर त्यौहारों के चलते अतिक्रमण की कार्रवाई रोकने हेतु कहा। एसडीएम सत्यनारायण दर्रो ने आश्वासन दिया कि अतिक्रमण मुहिम जन्माष्टमी के बाद पुनः शुरू की जाएगी। इस अवसर पर तहसीलदार सीएस धार्वें, सीएमओ कैलाशचन्द्र कर्मा, नगर के भाजपा नेता आदि उपस्थित थे।


Share To:

Post A Comment: