दसाई~~गत दिवस पाटीदार समाज संगठन के प्रांतीय निर्वाचन हेतु~~

जगदीश चौधरी (खिलेडी)6261395702~~

प्रांतीय निर्वाचन अधिकारी श्री महेश पाटीदार एडवोकेट नीमच के निर्देशन में भादवा माता जिला नीमच में पाटीदार समाज की एक  विशाल मीटिंग आयोजित की गई जिसमें मध्य प्रदेश के पाटीदार समाज बहुत कुल 22 जिले के पाटीदार समाज जिला अध्यक्ष एवं जिला कार्यकारिणी के सदस्य तथा प्रांतीय सदस्य ने आपस में मिलकर मतदान कर मध्य प्रदेश पाटीदार समाज संगठन का प्रांतीय अध्यक्ष एवं महिला संगठन का प्रांतीय अध्यक्ष तथा सरदार पटेल युवा संगठन का प्रांतीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

मध्य प्रदेश पाटीदार समाज संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष पद के लिए कुल 7 आवेदन जमा किए गए थे जिसमें से 4 आवेदकों ने नामांकन वापस ले लिए शेष तीन क्रमश अशोक कटारिया उज्जैन कृष्णकांत पटेल तिरला धार व गोविंद पाटीदार रतलाम के मध्य चुनाव हुआ जिसमें मात्र 3 वोट से अशोक कटारिया उज्जैन चुनाव जीतकर मध्य प्रदेश पाटीदार समाज के प्रांतीय अध्यक्ष निर्वाचित किए गए।

इसी प्रकार  सरदार पटेल युवा संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष पद में ओम पाटीदार उज्जैन विजयी हुए तथा  महिला संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष पद पर श्रीमती मान कुवरबाई चुनाव में विजय हुई।

उक्त चुनाव में धार जिला पाटीदार अध्यक्ष श्री दिलीप पाटीदार  के नेतृत्व में जिला उपाध्यक्ष मुकेश पाटीदार एडवोकेट व सरदार पटेल युवा संगठन के प्रांतीय प्रतिनिधि मुकेश लोगरजी सरदार पटेल युवा संगठन के जिलाध्यक्ष सोहन पाटीदार  तहसील अध्यक्ष विक्रम पाटीदार दसाई सरदार पटेल युवा संगठन के नगर अध्यक्ष पत्रकार मनीष चौधरी तथा समाजसेवी उमाशंकर पाटीदार  गाजनोद गोवर्धन लाल जी पाटीदार अमोदिया सुरेश पाटीदार लालचंद पाटीदार तिलगारा कैलाश पटेल तिलगारा  आदि सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए।


Share To:

Post A Comment: