*मनावर ~संभाग स्तरीय खेल प्रतियोगिता में मानवर के छात्रों का चयन*~~
निलेश जैन मनावर ~~
हिमालया इंटरनेशनल स्कूल धामनोद में जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता अंडर-17 में परफेक्ट एकेडमी मनावर के छात्र अक्षत कृष्ण प्रसाद शर्मा का चयन संभाग स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में हुआ। प्रतियोगिता 16 सितम्बर को इंदौर में आयोजित की जाएगी तथा अंडर-14 में पुष्पराज किशन मेड़ा एवं काव्य प्रकाश पाटीदार का चयन संभाग स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में हुआ। प्रतियोगिता 30 सितम्बर को इंदौर में आयोजित की जाएगी। विद्यार्थियों के इस चयन पर संस्था संचालक सुनिल पाटीदार, रविन्द्र पाटीदार, नरेन्द्र पाटीदार एवं प्राचार्य हेनरी डिसूजा ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की । विद्यार्थियों को संभाग स्तर पर पहुँचाने में खेल प्रशिक्षक रमीज़ खाँन एवं विनोद ठाकुर का कार्य सराहनीय रहा।
Post A Comment: