*मनावर ~एक पेड़ एक जिंदगी अभियान के तहत होगा पौधारोपण का आयोजन*~~
निलेश जैन मनावर ~~
भारत का नंबर वन हिन्दी अखबार दैनिक भास्कर द्वारा चलाए जा रहे हैं एक पेड़ एक जिंदगी अभियान के तहत मनावर मुक्तिधाम पर भास्कर परिवार द्वारा 22 अगस्त गुरुवार दोपहर 2:00 बजे पौधारोपण का कार्यक्रम रखा गया है । पौधारोपण के आयोजन में नगर के अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों शामील होगे ।
Post A Comment: