राजोद~ राजोद के धाकड़ युवा संघ द्वारा बलराम जयंती के अवसर पर भगवान बलरामजी का जन्मोत्सव धूम धाम से मनाया ~~

पवन वीर राजोद 9993688124~~

राजोद~ राजोद के धाकड़ युवा संघ द्वारा बलराम जयंती के अवसर पर भगवान बलरामजी का जन्मोत्सव धूम धाम से मनाया । इस उपलक्ष मे धाकड़ युवा संघ ने एक विशाल चल समारोह निकाला जिसमे धरणीधर भगवान बलराम जी के तैलचित्र तथा बलरामजी के शस्त्र हल की आकर्षक झांकी सजाई गई।  खाकचौक खाचरोद के अखाड़ा पहलवानो के करतब एवं आदिवासी नृत्य संगीत के कलाकार की मनमोहक प्रस्तुति भी इस समारोह में देखी गई। जगह जगह रास्ते भर चलसमारोह का स्वागत सत्कार हुआ। राजोद नगर में बुधवार का दिन भगवान धरणीधर बलरामजी के नाम रहा। रानीखेड़ी स्थित माँ विश्वेश्वरी मंदिर पर भगवान बलरामजी की पूजा अर्चना कर चलसमारोह प्रारंभ हुआ। चल समारोह का जगह जगह मंच लगाकर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। चलसमारोह में ढोल ताशों के साथ आगे आगे घुड़सवार धर्म ध्वजा लिए चल रहे थे, पीछे खाचरौद के खाकचौक व्यायाम शाला के कलाकारों विशेषकर नन्ही नन्ही बालिकाओं की तलवारबाजी, मलखम्ब की कलाबाजी ने लोगों को दांते चले उंगली दबाने को मजबूर कर किया, उसके पीछे आदिवासी नृत्य कलाकारों ने पारंपरिक परिधान में मनमोहक नृत्य की छटा बिखेरते हुए सभी को अपनी ओर आकर्षित किया। यह चलसमारोह रानीखेड़ी से नगर के मुख्य मार्गों से होता हुआ धाकड़ समाज के आथमनावास मंदिर पर पहुंचा जहां पर भगवानजी की आरती पूजा व प्रसादी वितरण कर समापन किया। पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद रही। राजोद के थाना प्रभारी राजू मकवाना दलबल के साथ पूरे समय मुस्तेद रहे। चलसमारोह की भव्यता को देखते हुए यातायात को नगर के बाहर साजोद होते हुए परिवर्तित करना पड़ा। अखाड़े के उस्ताद सिद्दू पहलवान को कई मंचो से सांफ़ा पहना कर सम्मानित किया। साजोद, हनुमंतिया, गुंदीखेड़ा, धारसीखेड़ा, संदला, सलवा, निपावली,  आनन्दखेड़ी आदि दूर दराज से ग्रामीणजन इस चल समारोह में सम्मिलित हुए। राजोद में बड़ी संख्या में लोगों ने अपना कामकाज व व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रख इस महोत्सव का आनन्द लाभ लिया।


Share To:

Post A Comment: