बड़वानी~लोक सेवा केन्द्र हेतु निविदा का हुआ लाटरी के माध्यम से चयन~~
बड़वानी /बड़वानी जिला अन्तर्गत कुल 07 लोक सेवा केन्द्रों के संचालन हेतु निविदा जारी की गई थी। जिसमें से कुल 222 निविदा प्राप्त हुई थी जिसमें से 131 निविदाएं तकनीकी रूप से मान्य पाई गई । वरला लोक सेवा केन्द्र हेतु कोई भी निविदा मान्य नहीं पाई गई । कुल 131 तकनीकी निविदा मान्य् में से 128 निविदाएं वित्तीय रूप से मान्य पाई गई जिनका लॉटरी के द्वारा चयन बुधवार को किया गया है।
डिप्टी कलेक्टर एवं लोक सेवा केन्द्र के नोडल अधिकारी श्री घनश्याम धनगर से प्राप्त जानकारी अनुसार लोक सेवा केन्द्र अंजड़ हेतु श्री राजेश ओमप्रकाश शुक्ला की, लोक सेवा केन्द्र पाटी हेतु श्रीमती मालती व्यास की, लोक सेवा केन्द्र बड़वानी हेतु श्री परसराम मालवीय की, लोक सेवा केन्द्र सेंधवा हेतु श्री राजेश जायसवाल की, लोक सेवा केन्द्र ठीकरी हेतु श्री लुणानाजी सेप्टा की तथा लोक सेवा केन्द्र पानसेमल हेतु श्री भुपेन्द्र निकुम पिता महेशरावजी की निविदा का लॉटरी के माध्यम से चयन किया गया ।
Post A Comment: